प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान मिलने पर छात्रा का कॉलेज में हुआ सम्मान
अहरौला। जनता इंटर कालेज अहरौला में ग्यारहवीं की छात्रा त्रृषा यादव कला प्रतियोगिता में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सोमवार को स्कूल के प्रबंधक अनिल सिंह व प्रधानाचार्य अरूण सिंह व शिक्षको द्वारा एक संमान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम में छात्रा को स्कूल की तरफ से नकद धनराशि, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पहले दो अक्टूबर को जनपद मुख्यालय पर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के द्वारा छात्रा को प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 51 हजार का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। परिवार में खुशी का माहौल है।24 सितंबर को ब्लाक के सभी इंटर कालेज के 9 से इंटर तक के छात्र-छात्राओं की रैली प्रतियोगिता अहरौला इंटर कालेज पर आयोजित हुई थी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को जिला स्तरीय रैली में चयन किया था जिसमें जनता इंटर कालेज की छात्रा त्रृषा यादव को आत्मनिर्भर भारत , विकसित भारत,डिजिट इंडिया पर कला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना था। जिसमें त्रृषा यादव को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसके पहले रविवार को विधायक डॉ संग्राम यादव ने घर पहुंचकर छात्रा तृषा का संभावित किया था। परिवार में खुशी का माहौल है। त्रृषा यादव के पिता सुरेशचंद्र यादव व मीना देवी ने स्कूल प्रबंधन का ज्ञापन किया।इस मौके पर दिग्विजय सिंह,रिपूदमन सिंह, शिवशंकर गुप्ता, संतोष प्रजापति, प्रेमप्रकाश,अन्नू कुमार,दुर्गा सिंह,अनीता यादव,अमिषा यादव,रेनू तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

