
स्मार्टफोन पर गेम खेलने की दौर में गांव की गलियों में खेला जाने वाला क्रिकेट,खो-खो, पिट्टो, कबड्डी, धीलो-धीलो अब कहीं खो-सा हो गया है, जैसे आज को गए हैं गांव से पंच परमेश्वर। पर इस दौर में भी कुछेक युवा ऐसे हैं जो समाज में धरातल पर खेल की सांसें चलते रहे इसलिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। ऐसे ही एक युवा धीरज कुमार उनके सहयोगियों के नेतृत्व में युवा संस्कृति संगठन रामपुर दयाल पीयर बंदरा के तत्वावधान में अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था राजकीय मध्य विद्यालय रामपुर दयाल के प्रांगण में। जिसमे रामपुर दयाल के कुणाल इलेवन के टीम विजेता घोषित हुए एवं उप विजेता पीयर से निजाम 11 के टीम रहें । सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी मेडल से पुरस्कृत किया गया। मौके पर धीरज कुमार चैतन्य कुमार आयुष कुमार बलवंत पांडेय विकास सोनी रौशन कुमार सहित सैंकड़ों ग्रामीण बच्चे उपस्थित थे।




