एक पखवाड़े से पोस्ट ऑफिस से लेनदेन सेवाएं प्रभावित धनतेरस को भी बिना पैसे लिए पोस्ट ऑफिस से घर लौटे उपभोक्ता
एक पखवाड़े से पोस्ट ऑफिस से लेनदेन सेवाएं प्रभावित धनतेरस को भी बिना पैसे लिए पोस्ट ऑफिस से घर लौटे उपभोक्ता
अहरौला। क्षेत्र में स्थित पोस्ट ऑफिस और पोस्ट पेमेंट बैंक की सभी सेवाएं लगभग 15 दिनों से पैसों की जमा और निकासी की सारी सेवाएं प्रभावित हैं यहां तक की पोस्ट ऑफिस में कई दर्जन खाता एक माह पहले खोले गए हैं लेकिन महीने भर हो गए पासबुक भी नही मिल पाए हैं ना यहां का प्रिंटर खराब है जिससे शनिवार को पोस्ट ऑफिस में पैसा निकालने को धनतेरस के दिन भी दर्जन की संख्या में लोग पहुंचे थे लेकिन उन्हें त्योहार के दिन भी पैसा नहीं नहीं मिल पाया जिससे वह निराश होकर लौट गए लगभग 15 दिन से पोस्ट ऑफिस का नेटवर्क राउटर जला हुआ है जिससे सारी सेवाएं ठप है किसी तरह से मोबाइल नेटवर्क के जरिए मात्र आधार कार्ड और डाक सेवाओं को बहाल किया जा रहा है लगातार 15 दिन से लोग लेनदेन को यहां चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है पोस्ट ऑफिस के उपभोक्ता शिव शंकर गुप्ता ने बताया कि वह 15 दिनों से ज्यादा पोस्ट ऑफिस में पैसा निकालने के लिए दौड़ रहे हैं तमाम जरूरी काम पड़े हुए हैं लेकिन पैसा नहीं मिल रहा है आज भी धनतेरस के दिन पैसा निकालने के लिए पोस्ट ऑफिस आया लेकिन आज भी निराश लौटना पड़ रहा है आज त्यौहार का दिन है पैसा नहीं मिला अब ऐसे संस्थान में पैसा जरूरत के समय न मिल पाए तो कैसे लोग भरोसा कर पाएंगे जमा करने से क्या फायदा। ऐसे ही पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने वाली इंद्रावती देवी, प्रमोद चौबे, योगेश, कलावती, श्रवण गिरी, आदि लोगों ने बताया कि एक महीने पहले खाता खोला गया लेकिन आज तक ना तो पासबुक मिल पाया ना तो इनका फॉर्म अभी तक कंप्यूटर पर चढ़ाया गया काफी परेशान है और पोस्ट ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं।

इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी सब पोस्टमास्टर मनोज मौर्य ने बताया की नेटवर्क राउटर 8 अक्टूबर को जल गया है जिससे पोस्ट ऑफिस की सारी व्यवस्थाएं बंद हैं लेनदेन प्रभावित है यहां तक की डाक व्यवस्था और आधार कार्ड बनाने का काम मोबाइल नेटवर्क जोड़कर किसी तरह से किया जा रहा है
