जमीन रजिस्ट्री लेने वाले ने जमीन बेचने वाले पर लगाए गंभीर आरोप
जमीन रजिस्ट्री लेने वाले ने जमीन बेचने वाले पर लगाए गंभीर आरोप

मौके पर जमा भीड़ व घटना की जांच करती पुलिस
अहरौला। थाना क्षेत्र के गोपालगंज भेदौरा निवासी रामजी सोनी पुत्र रामलोदर ने अहरौला थाने में तहरीर दी है कि गुरुवार को लगभग दोपहर में चार बाइको पर सवार आठ से दशक की संख्या मे असलहे व डंडे से लैस होकर मुंह बाधे कुछ अज्ञात लोग पहुंचे थे और हमारे बैनामा ली गई जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य कर रहे मिस्त्री और लेबरों को असला सटकर जान माल की धमकी दी और काम बंद कर यहां से जाने की चेतावनी दी जिस काम कर रहे लेबर और मिस्त्री वहां से भाग निकले रामजी सोनी के द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार उन्होंने गोपालगंज भेदौरा में एक जमीन का बैनामा लिया है और इस पर निर्माण करा रहे हैं आरोप है कि जमीन बेचने वाले ने ही 8 से 10 लोगों को निर्माण कार्य रोकने के लिए भेजा था जबकि जमीन पैमाइश करने के बाद जितना बैनामा है उतने पर निर्माण कराया जा रहा है। मौके पर पहुंचे बाइक सवार नकाबपोश लगभग 8 से 10 संख्या में मिस्त्री और लेबरों को मारपीट कर उन्हें असलहा दिया और वहां से जाने की चेतावनी दी नहीं तो जान से मारने कि धमकी दी इस संबंध में रामजी सोनी ने अहरौला थाना में बैनामा करने वाले से संबंधित तीन लोगों के नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार ने बताया तहरीर प्राप्त हुई है मामले में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और पीड़ित के बयान के आधार पर जांच की जा रही है।