Uncategorized

आंध्र प्रदेश में चल रहे ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अहरौला के सुदेश पाण्डेय ने जीता स्वर्ण पदक

आंध्र प्रदेश में चल रहे ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अहरौला के सुदेश पाण्डेय ने जीता स्वर्ण पदक

स्वर्ण पदक विजेता सुदेश

अहरौला । आल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता आंध्र प्रदेश में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से अहरौला के भोगईचा गांव निवासी सुदेश पांडेय ने 60 किलो भार वर्ग में 224 केजी वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। पदक मिलने से आजमगढ़ जिला वेट लिफ्टिंग संस्थान व परिजनों में खुशी है। वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन आजमगढ़ के सचिव कमलेश पांडे ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि सुदेश पांडेय उत्तर प्रदेश पुलिस वेटलिफ्टिंग टीम के सदस्य हैं यह आजमगढ़ जनपद के अहरौला ब्लाक के अंतर्गत ग्राम भोगइचा के रहने वाले हैं यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में वाराणसी जोन की तरफ से खेलते हैं। सुदेश पांडेय इसके पूर्व ऑल इंडिया पुलिस एवं नेशनल एवं प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में कई मेडल जीत चुके हैं। उनकी इस नई उपलब्धि से परिवार एवं क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!