बनकट गांव में नकदी व आभूषण की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
बनकट गांव में नकदी व आभूषण की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

अहरौला । थाना क्षेत्र के बनकट गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी सुबह महिलाओं को हुई जब वे बरामदे से घर के अंदर गईं।
गांव निवासी हौसला ने अहरौला थाने में दी तहरीर में बताया कि बुधवार की रात वे घर पर नहीं थे। घर की महिलाएं बरामदे में सोई हुई थीं। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर के पीछे की खिड़की की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया और घर में रखे बैग व अटैची से लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य के आभूषण, कीमती साड़ियां, कपड़े तथा ₹6,000 नकद चोरी कर लिया।
सुबह जब महिलाएं घर के अंदर गईं तो सामान बिखरा मिला और दरवाजे की कुंडी टूटी हुई देख चोरी की जानकारी हुई।थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है और चोरों की तलाश की जा रही है।