पीएनबी शाखा प्रबंधक पर खाताधारक ने लगाया गंभीर आरोप
पीएनबी शाखा प्रबंधक पर खाताधारक ने लगाया गंभीर आरोप

अहरौला।थाना क्षेत्र में स्थित गहजी में स्थित पीएनबी शाखा प्रबंधक पर एक खाताधारक ने गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री जनसुनवाई व थाने पर तहरीर देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है अभी भेदौरा गोपालगंज के ग्रामीण बैंक से 8.5 लाख गायब हो गये तो बैंक अधिकारीयों के मिलीभगत से जेल अधीक्षक के सरकारी खाते में 52.85 लाख निकाले गए। पीएनबी बैंक के खाताधारक राजकुमार चौबे पुत्र इन्द्रबहादुर के द्वारा यह शिकायतीपत्र दुसरी बार दिया है आरोप है कि करीब एक साल पहले राजकुमार चौबे के द्वारा कुछ जरूरी काम से एक लाख का लोन कराया लोन का पैसा निकालने गया तो शाखा प्रबंधक आकाश जयसवाल ने लोन का एक लाख रुपए हाथ में देकर पुनः वापस ले लिए बोले की नेटवर्क समस्या है पैसा बाद में ले लेना उसी विस्वास पर हम घर वपस चलें आये एक सप्ताह बाद पुनः बैंक पर पैसा लेने गया तो मैनेजर ने कहा आप का पैसा हम किसी जरूरी काम में लगा दिए हैं ज़रूरत से पहले वापस कर देंगे।पैसा लेने के लिए ग्यारह महीने चक्कर लगाता रहा डेढ़ माह पहले बैक गया पैसा मांगा तो मैनेजर ने अभद्रता की मेरा लोन का खाता बंद कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने सामंजस्य बनाकर मामले बंद कर दिया। फिर पत्नी के नाम लोन देने कै बैंक बुलाया सब कुछ प्रक्रिया पूर्ण कराया पांच पन्ने का सादा चेक व कुछ सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर एफडी के नाम पर पैसा जमा कराया सुविधा शुल्क की मांग की और पुराने मामले में समझौता के नाम पर कुछ लोगों के साथ लेकर जबरदस्ती हस्ताक्षर करा लिया अब कार्रवाई करने पर धमकी मिल रही है पीड़ित राजकुमार चौबे ने मुख्यमंत्री जन सुनवाई के साथ पुलिस को तहरीर दी गई है थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार ने बताया तहरीर मिली है । वहीं जब पक्ष जाने को शाखा प्रबंधक से संपर्क किया गया तो कई बार फोन के बाद भी फोन नहीं उठाया गया।
सीओ बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि जो भी शिकायत होगी तो जांच कर पार्दर्शी व संतोष जनक निस्तारण होगा।

