. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, कार चकनाचूर – चालक पुनीत सिंह घायल
ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल

अहरौला। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पॉइंट पॉइंट 212 पर शनिवार करीब 10:00 बजे सुबह आजमगढ़ की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो एन पूर्वांचल एक्सप्रेस की पॉइंट 212 पर पहुंची थी कि साइड में कार खड़ी कर चालक फोन पर बात करने लगा उसी समय पीछे से आलू से लदे अनियंत्रित ट्रक ने कार के पिछले हिस्से पर जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना मे कार को चला रहे पुनीत सिंह (32)पुत्र अर्जुन सिंह ग्राम भकुही गहजी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल यूपीडा की एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया शहर के किसी प्राइवेट अस्पताल में फिलहाल पुनीत सिंह का इलाज चल रहा है अहरौला पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया कार चालक के भाई पुनीत सिंह के भाई विनीत कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना अध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार ने बताया तहरीर पर संबंधित ट्रक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।

