सीओ ने किया अहरौला थाने का किया त्रैमासिक निरीक्षण

अहरौला। गुरुवार को क्षेत्राधिकार बुढनपुर अजय प्रताप सिंह के द्वारा अहरौला थाने का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। सबसे पहले पूरे स्टाफ के साथ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने सीओ को सलामी दी सबसे पहले सीओ ने ऑफिस के सभी रजिस्टरों का निरीक्षण किया वहीं कुछ रजिस्टरों को जरूरी सूचनाओं भी दर्ज करने के निर्देश दिए टॉपटेन अपराधियों की सूची पर भी विशेष बल दिया क्षेत्र के गैंगस्टर गो तस्करी से संबंधित अपराधी और अगर इनामिया अपराधी हो तो उन पर भी कड़ी नजर और उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए क्षेत्र में नियमित पुलिस गस्त करने के भी निर्देश दिए और अपराध पर भी नियंत्रण के लिए अंकुश लगाने के पुलिस अपने मुखविरों को सक्रिय रखें। वही क्षेत्राधिकारी ने शस्त्रागार में रखे गए शास्त्रों की गिनती उनके रखरखाव अन्य के बारे में जरूरी निशा निर्देश दिए थाने में साफ सफाई को लेकर भी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया वहीं मेस में भी पहुंचकर रसोईया से पौष्टिक और गुणवत्ता पूर्ण भोजन आरक्षीयों को मिले इसके लिए भी रसोईया से बात की थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार को जरूरी दिशा निर्देश दिया। सीओ बुढनपुर अजय प्रताप सिंह ने बताया की रूटीन जांच के तहत त्रैमासिक जांच की गई है थोड़ी बहुत कमियां थी जिसे पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं साफ सफाई को लेकर सिपाहियों को मैं से मिलने वाले भोजन को भी गुणवत्ता युक्त रखने के निर्देश दिए गए हैं ग्रामीण क्षेत्रों में गस्त को लेकर सभी को अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए हैं दिए गए हैं वहीं जनसुनवाई में आए फरियादियों को हर संभव उनकी समस्या का निदान और उन्हें सम्मान पूर्ण व्यवहार करने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।