E-Paper

अभयपुर के ग्रामीणों का अनोखा निर्णय मुख्यमंत्री को भेजा समस्याओं से युक्त ग्रामीणों का हस्ताक्षरित निमंत्रण पत्र

अभयपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीण हस्ताक्षरित निमंत्रण पत्र को मुख्यमंत्री तक भेजते हुए—गांव की दुर्व्यवस्था, विकास कार्यों की धांधली और अधिकारियों की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग।

  अहरौला। विकासखंड के अभयपुर ग्राम सभाओं सभा के लगभग सैकड़ो ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त समस्याओं का एक निमंत्रण पत्र मुख्यमंत्री को फैक्स कर उन्हें गांव में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों की कार्य शैली और ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों में धांधलीय और लापरवाही से अवगत होकर समस्याओं के निदान के लिए मुख्यमंत्री का स्थल निरीक्षण ही निदान है ऐसी मांग ग्रामीणों के द्वारा की गई है। बुढ़नपुर तहसील के अंतर्गत अहरौला विकासखंड के सबसे बड़ी ग्राम सभा के रूप में अभयपुर ग्राम सभा जानी जाती है जो जनपद की अंतिम ग्राम सभा है बताते चले यहां के श्रीनाथ यादव टोपी ने लगभग चार माह पहले शपथ पत्र के साथ जिलाधिकारी को समस्याओं से संबंधित पत्रक सौप था और जांच कर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई थी जिला अधिकारी के आदेश पर समाज कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर मौके की जांच कर आख्या देने के लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया था लेकिन श्रीनाथ टोपी का कहना है कि आज 4 महीने बीत गए लेकिन ना तो आज तक जांच करने कोई मौके पर आया ना तो कोई संबंधित अधिकारी ही समस्या से अवगत हुआ गांव पर इतनी बुरी स्थिति है कि विकास के कार्यों मे भारी धाधली हैं बिना विकास कराए ही भुगतान कराए जा रहे हैं नाली खड़जा आवास शौचालय अपात्रों मे बाटे गये है पात्र ग्रामीणों को कोई लाभ ही नहीं दिया गया हैं यहां तक की गांव पर जाने वाला खड़ंजा पूरी तरह से दुर्घटना का खड़ंजा बन गया है ईट इधर-उधर बिख चुकी हैं। वहीं एक ही परिसर में पंचायत भवन, जच्चा बच्चा केंद्र, आयुष्मण केंद्र, बने हुए हैं जिसमें गंदगी और अराजक तत्वों का उठना बैठना है यहां तक की ना तो वहां कोई स्वास्थ्य कर्मी बैठता है ना आयुष्मण केंद्र में एनम या कोई सीएचओ ही बैठी है कोई पंचायत भवन पर भी नही बैठने वाला है इसलिए हम ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर मुख्यमंत्री को खुद अपने अधिकारियों की कार्यशैली और गांव की दुर्दशा देखकर कार्रवाई करने का निमंत्रण पत्र भेजा है। मुख्यमंत्री को निमंत्रण पत्र भेजने वालों में श्रीनाथ यादव टोपी, संदीप, चंद्रशेखर, राजू संजय, सत्य प्रकाश, धर्मवीर, कृष्णा, शिवरतन, प्रेम नारायण अशोक, सुनील, राकेश, तूफानी, राजेश, अश्विनी, आदि सैकड़ो लोगों ने हस्ताक्षरित पत्र भेजा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!