बाल दिवस पर रंगोली के माध्यम से छात्राओं ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

अहरौला। केआरडी विद्यालय पाकडपुर गनवारा में शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न विषयों को अपनी आकर्षक और रचनात्मक रंगोलियों के माध्यम से प्रस्तुत किया।रंगोलियों में जल और जंगल के अंधाधुंध दोहन से प्रकृति को हो रहे नुकसान को प्रभावी रूप से दर्शाया गया। वहीं देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर एवं उनके जीवन से संबंधित रंगोली भी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही। चित्रकला के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर छात्राओं ने समाज को जागरूक करने का प्रयास किया।मुख्य अतिथि के रूप में माहुल पुलिस चौकी के प्रभारी इंचार्ज श्याम कुमार दुबे, उप निरीक्षक रंजन शाह तथा माहुल नगर के पूर्व अध्यक्ष बदरे आलम ने पहुंचकर रंगोली प्रतियोगिता का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं की रचनात्मकता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक संदेश की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। निर्णायक मंडल द्वारा रंगोली मूल्यांकन के बाद प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक पुष्पेंद्र यादव, योगेंद्र बहादुर सिंह, अमित सिंह, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, बांकेलाल सिंह, डॉ. राधेश्याम यादव, रविंद्र, विनोद समेत अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
