ब्लॉक प्रमुख द्वारा लगवाई गई लाइट पर एक व्यक्ति पर कब्जा करने का आरोप
ब्लॉक प्रमुख द्वारा लगवाई गई लाइट पर एक व्यक्ति पर कब्जा करने का आरोप

अहरौला। थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी माया शंकर चौरसिया पुत्र सुरेश चौरसिया ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन और थाने पर लिखित तहरीर देकर शिकायत की है की गौरी गांव के नहर चौराहे पर अहरौला ब्लाक प्रमुख के द्वारा बड़ी स्ट्रीट लाइट लगाई गई है लाइट पर गांव के एक व्यक्ति द्वारा पूरी तरह से कब्जा कर लिया गया है वह अपने मन मुताबिक लाइट को जलाते और बुझाते हैं उसी से अपने घर में अवैध रूप से कनेक्शन भी खींच लिए हैं जब चौराहे पर रात में प्रकाश की जरूरत होती है तो वह लाइट को बुझा देते हैं जिससे अंधेरे का लाभ अराजकतत्वों को मिलता है।आरोप है की वीरेंद्र चौरसिया व उनकी पत्नी मना करने पर फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देते हैं इससे पहले भी एक फर्जी मुकदमे में फंसा चुके हैं माया शंकर चौरसिया के द्वारा बिद्युत विभाग व ब्लॉक प्रमुख अहरौला से भी इस संबंध में मौखिक शिकायत की गई अहरौला थाने में लिखित तहरीर देकर मामले में विधि करवाई करने की मांग की है।