छुट्टा पशुओं के आतंक से परेशान ग्रामीण, विरोध प्रदर्शन कर खंड विकास अधिकारी को सौपा ज्ञापन

अहरौला। विकासखंड के हांसामतलूबपुर गांव मे छुट्टा पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर खंड विकास अधिकारी अहरौला को छुट्टा पशुओं के तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की मतलूबपुर गांव के ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग छुट्टा पशुओं से परेशान हैं यहां तक की खेती करना बंद कर दिए हैं और जो खेती कर भी रहे हैं वह हमारे घरों तक पहुंच नहीं पा रही है कई बार इस संबंध में तहसील से लेकर ब्लॉक तक शिकायत की गई कई बार कार्रवाई का कोरम पूरा कर अभियान को ठंढे बस्ते में डाल दिया गया किसान इन दिनों छुट्टा पशुओं के आतंक से बेहद परेशान हैं। गांव के रोहित पांडेय, प्रशांत, पप्पू,जगन्नाथ, मुन्ना शुक्ला, ललित, गोबरी पांडेय, बरखू यादव, झिनक मियां सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि खेतों में रात-दिन दस से बारह की संख्या में छुट्टा पशु घुसकर फसलों को रौंद रहे हैं, जिससे भारी नुकसान हो रहा है।किसानों ने बताया कि इन पशुओं के कारण उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है। जिस खेत में ये पशु घुस जाते हैं, वहां की पूरी फसल बर्बाद हो जाती है। किसानों ने सोमवार को खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) विनीत कुमार यादव से मिलकर शिकायती पत्रक देकर तत्काल समाधान की मांग की।ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इन छुट्टा पशुओं को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गौशाला या किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए, ताकि किसानों की फसलों को बचाया जा सके और उनकी मेहनत व्यर्थ न जाए। और पशुओं का भी संरक्षण हो सके।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी विनीत यादव ने बताया किसानों ने छुट्टा पशुओं की शिकायत की है इसे तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित ग्राम सचिव को आदेशित किया गया है कि वह छुट्टा पशुओं को पकड़ कर एकत्रित कर उन पशुओं को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत किसी गौशाला में भिजवा दिया जाए।