डीएपी लेने के लिए मची अफरा तफरी अधिक मूल्य लेने पर किसानों ने एसडीएम से फोन कर की

शिकायत अहरौला। क्षेत्र के हाँसापुरमतलूबपुर साधन सहकारी समिति पर बुधवार सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान डीएपी लेने के लिए पहुंच गए थे वहीं सचिव ने 10:00 बजे के बाद डीएपी को बांटना शुरू किया किसानों का आरोप था की सुबह में सचिव के द्वारा डीएपी को 1380 रुपए में बांट रहे थे जिस पर दोपहर 11:00 बजे समिति पर किसानों ने हंगामा कर दिया और काफी देर तक वितरण रुका रहा फिर दोपहर बाद सचिव अरुण यादव के द्वारा डीएपी ₹1350 में बांटी जाने लगी और फिर कुछ देर बाद ही रेट को 1380 काटने लगे किसान अनिल यादव ने बताया की सचिव ने पुन: 1380 रुपए में डीएपी लोगों को देने लगे जिससे किसान हंगामा करने लगे किसानों का आरोप था की जिसकी पहुंच है वह किसान कई बोरी दी लेकर जा रहा है और वही सुबह से एक बोरी के लिए किसान लाइन लगाए हुए हैं और सुबह से शाम तक यहां रुके हुए हैं वहीं 3:00 के बाद पुन: सचिव के द्वारा 1380 रुपए में डीएपी बांटने लगे जिससे नाराज किसानों ने बुढनपुर एसडीएम को फोन कर इसके शिकायत की एसडीएम बुढनपुर नंदिनी शाह के द्वारा सचिव अरुण यादव को जमकर फटकार लगाई और ऐसा करने पर तुरंत कार्रवाई करने का चेतावनी दी कहां की अगर आप सुधार नहीं कर रहे हो तो अभी मैं डीएम साहब को इस संबंध में जानकारी देता हूं जिस पर सचिव ने ऐसा न करने के लिए आश्वस्न दिया। जनपद के अधिकारी डीएपी की उपलब्धता भरपूर बता रहे हैं लेकिन हालात यह है कि किसानों को एक बोरी डीएपी के लिए सुबह से शाम तक लाइन में लगना पड़ रहा है और वह भी 1380 रुपए में उन्हें दी जा रही है।