हम जो कहते हैं वह करते हैं जमीन पर चलकर करते हैं राजनीति औरों की तरह पंखों से नहीं -राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर

अहरौला। रविवार को सुहेलदेव भारती समाज पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर के नेतृत्व मे अतरौलिया विधानसभा के सीरपट्टी, धरौली, में चौपाल लगाकर समस्यायें सुनी ग्रामीणों ने नाली और आवास पात्रों को नही मिलने की शिकायत कि राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर में मामले के निराकरण के लिए डीपीआरओ को अवगत कराया गया और इन समस्याओं पर गंभीरता से निराकरण करने का निर्देश दिया जन चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्या भी सुनी अरुण राजभर ने कहा हमारे कथनी और करनी में अंतर नहीं है हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जमीन से उठकर और जमीन पर चलकर राजनीति करते हैं और राजनीतिक नेताओं की तरह नहीं की जो पंखों से उड़ कर आसमान में राजनीति करते हैं कहा अहरौला कप्तानगंज मार्ग पर बात करते हुए कहा 25 नवंबर को अयोध्या में प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री का बड़ा कार्यक्रम है उसके बाद अहरौला कप्तानगंज मार्ग के लोकार्पण का तिथि तैय हो जाएगी अहरौला कप्तानगंज सड़क पर राजनीति करने वालों की राजनीति खत्म हो चुकी है विपक्षी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक अहरौला कप्तानगंज सड़क पर खूब राजनीति की लेकिन कभी ठोस पहल नहीं की जनता को गुमराह ही करते रहे।इसी क्रम में कलवरिया गांव के कौड़िया गांधी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता सुरेंद्र चौबे के 75 वर्षीय माता जी के निधन पर उनके घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त कि बस्तीभुजबल गांव में बीते दिनों ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर 10 वर्षीय बालक की मौत पर मृतक परिवार डॉ. सूर्यनाथ राम के घर पहुंचकर परिजनों को ढाढस बधाया और हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय, कुलदीप राजभर, रविंद्र सिंह बबलू, ओम प्रकाश सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।