
जागो रे जागो रे हिंदू
बागेश्वर के साथ चलो
एक एकता हो हम सबकी
जन शक्ति मजबूत करो
आतंकी का हमला है
आतंकवाद को खत्म करो
कोई हिंसक यदि कहीं दिखे
मिलकर उसका सिर कुचलो
जब तक एक नहीं होगे
तुम ऐसे ही मारे जाओगे
जातिवाद के भ्रम में पड़
अपनी तुम जान गंवाओगे
जो हिंसा करता है प्यारे
धर्म नहीं उसका होता
इंसानियत जिसमें न हो
वह इंसान अधर्मी होता
एक ही है लक्ष्य हमारा
हिंदू का हिंदुस्तान यही
यह लक्ष्य जिसे न मन भाए
वह रह सकता है और कहीं
आज एकता की शक्ति को
मिलकर हम मजबूत करे
दहशत क्यों आतंकी का
आतंकवाद को खत्म करें।
प्रज्ञा तिवारी




