पत्नी आनलाइन ठगी की शिकार,पति ने एसपी से की शिकायत 15 लाख का आनलाइन पेमेंट

अहरौला। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने एसपी से शिकायत की कि पत्नी बीते कुछ महीनों मे 15 लाख से ज्यादा रुपए साईबर अपराधियों के जाल मे फसाने के बाद अपने जेवर गिरवी रखकर व रिश्तेदारों से उधार लेकर साईबर अपराधियों को चेक व क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट किया है। और पैसे खत्म होने पर आत्महत्या करने की कोशिश की पत्नी साईबर आपराधिक के जाल मे फसल चुकी है साईबर ठग बार-बार आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की डिमांड कर क्यूआर कोड पर पैसे मागते रहें इस बात की जानकारी परिवार के किसी सदस्य को नही थी यहा तक की 14 वर्षीय बेटी व 10 के बेटे के प्रति मां का व्यवहार बदलने से बच्चे परेशान थे पत्नी को साईबर आपराधिक मोबाइल पर फोन कर धमकी देकर यह बात किसी से बताने या पुलिस मे शिकायत करने पर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देते पत्नी लोकलाज के डर मानसिक तनाव मे है। आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम को थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ज्वेलर्स की दुकान से कारित किया जा रहा था पत्नी गहने भी वही गिरवी रखे थे पैसा भी साईबर अपराधियों को यही से भेजे गए है पति के शिकायत के बाद एसपी के आदेश पर बीते 9 नवंबर को अहरौला पुलिस ने कुल छह लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोपीयों मे राज राजपूत,अमित कुमार सोनी,सचिन दूबे,सुमित पांडेय,ज्ञानेन्द्र शुक्ला,अजीत सोनी के नाम शामिल है।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया एसपी साहब के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है मामला साइबर फ्रॉड से संबंधित है साइबर अपराधियों द्वारा महिला को जाल में फंसा कर पैसे लिए गए हैं मामले की जांच साइबर सेल द्वारा की जा रही है।