सामूहिक विवाह में शामिल हुई बेटी के नहीं हो पाए सात फेरे ब्लॉक कर्मियों पर लगाए आरोप

प्रमाण पत्र दिखाते हुए परिजन
अहरौला। फूलपुर तहसील के राम मनोहर लोहिया पार्क में बीते 21 नवंबर शुक्रवार को जनपद के कई ब्लॉकों से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया था जिसमें अहरौला विकासखंड से कुल 48 लोगों की शादियों के लिए पंजीकरण कराया गया था विभागीय लोगों की माने तो 48 पंजीकरण शादी के लिए कराए गए थे जिसमें से विवाह स्थल पर पंजीकरण के तहत तीन लोग नहीं पहुंचे थे वहीं 48 वां पंजीकरण सिपाह गांव के छितौनी बनाखुर्द की रंजना पुत्री चिंता जिसकी शादी रवि प्रकाश पुत्र संग्राम निवासी अंबेडकर नगर से होना था मौके पर लड़का और लड़की पक्ष दोनों पहुंचे थे लेकिन मौके पर वहां पर डॉक्यूमेंट न होने से रंजना की शादी संपन्न नहीं हो सकी जिससे बार और कन्या पक्ष के डेढ दर्जन लोग सामूहिक शादी से निराश वापस लौट आए रंजना की भाभी ने बताया कि हम लोगों का सभी कागजात 4 महीने पहले ही कंप्लीट किए गए थे शादी समारोह में जब हम लोग पहुंचे तो वहां बताया गया कि रजिस्टर में आप लोगों का नाम नहीं है वही रंजना की भाभी ने आरोप भी लगाया कि हमारे यहां एक कर्मी गया था और बोला कि अगर कुछ पैसे खर्च कर दिए होते तो यह नौबत नहीं आती रंजना की भाभी ने बताया कि ब्लॉक कर्मियों के लापरवाही से हमारी ननद की शादी नहीं हो सकती आज हमें ब्लॉक पर बुलाया गया है हम लोग ब्लॉक पर जा रहे हैं।
इस संबंध में अहरौला विकासखंड के प्रभारी एडीओं पंचायत अरविंद शर्मा ने बताया की कुल 48 लोगों के सामूहिक शादी में पंजीकरण कराए गए थे जिसमें से तीन नहीं पहुंचे वहीं सिपाह गांव की रंजन के डॉक्यूमेंट साथ में लेकर न पहुंचने के कारण शादी नहीं हो सकी इनको अगले सामूहिक शादी में शामिल करने के लिए आश्वासन दिया गया है।