तीन दिवसीय राम विवाह की तैयारी शुरू

अहरौला। क्षेत्र के श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन संत दुर्वासा महामंडलेश्वर मौनी बाबा के गहजी बड़ा हनुमान मंदिर सिद्ध पीठ पर तीन दिवसीय राम विवाह उत्सव की तैयारी शुरू हो गई हैं आश्रम के महंत श्री श्री 108 बाल संत शुभम दास ने बताया की आश्रम पर लगने वाला तीन अधिवेशन राम विवाह उत्सव आगामी 24 नवंबर को धनुष यज्ञ, 25 को राम विवाह, 26 नवंबर को राम की खिचडी होती है जिसके लिए आश्रम पर तैयारी शुरू की कर दी गई है। राम विवाह उत्सव के सभी मांगलिक कार्य दिन मुहूर्त से शुरू किए जाते हैं जिसमें जनकपुर में मंडप आदि को बनाने के लिए निर्माण कार्य शुरु है तीन दिवसीय राम विवाह उत्सव में बड़े पैमाने पर अयोध्या, प्रयागराज, व अन्य जगहों से साधु संत यहां पहुंचते हैं और राम विवाह उत्सव में शामिल होते हैं ऐसे साधु संतों के रहने के लिए अलग-अलग झोपड़िया के निर्माण कराए जाते हैं और उसके साथ-साथ मंदिर परिसर की साफ सफाई भी कराई जा रही है बड़ी संख्या में दूर धारा से श्रद्धालु भी आकर राम विवाह उत्सव के तीन दिन तक यहां राम विवाह मे सहभाग करते हैं।