पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, एक की मौत – दो युवक घायल

अहरौला। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह करीब 10:30 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, आजमगढ से एक ही बाइक पर तीन लोग सवार थे एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 211 के पूरबपट्टी गांव के पास घटना घटी।
कस्बा निवासियों से मिली जानकारी के अनुसार तीनो युवक शनिवार रात को ऋषभ के बुवा की लडकी की शादी मे शामिल होने आजमगढ गये थे वही से तीनों एक बाइक पर सवार होकर अहरौला घर लौट रहे थे।घटना के समय आतिफ बाईक चला रहा था बाईक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई हादसे में आतिफ(22) पुत्र कमालुद्दीन अहरौला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चार भाईयों मे तीसरे नंबर पर था और शादी-विवाह के मंच को सजाने का काम करता था। पीछे बैठे प्रियांशु (20) पुत्र हरिश्चंद्र सोनकर , ऋषभ (21)पुत्र घनश्याम सोनकर, गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही अहरौला थानाध्यक्ष अमित मिश्रा मौके पर पहुंच गए शव को सुपुर्दगी में लेकर पोस्टमार्टम मे भेज दिया।