E-Paper
बंदर की हुई मौत ससम्मान किया गया दफन

अहरौला। कलवरिया बाजार में बीते दो दिनों से बीमार बंदर की शनिवार को सुबह मौत हो गई है बंदर की तबीयत खराब होने पर आसपास के लोगों ने 1962 एंबुलेंस सहित राजकीय पशु चिकित्सालय अहरौला की टीम शुक्रवार को पहुंची थी और बंदर का उपचार किया था शनिवार सुबह में बंदर की मौत हो गई ग्रामीणों ने ससम्मान बंदर का अंतिम संस्कार कर दफन किया 13 दिन बाद ब्रह्म भोज भी किया जायेगा। इस मौके पर राजकुमार चौबे,फूलचंद गौड, देबीदत्त चौबे, उपेंद्र शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।