डॉक्टर पर जानलेवा हमला करने का आरोपी मुकदमे में सुलह करने के लिए डॉक्टर को दे रहा धमकी
फालो अप-
अहरौला। समसल्लीपुर गांव निवासी डॉ वीरेंद्र कुमार प्रजापति के माहुल स्थित क्लीनिक पर 1 नवंबर को घुसकर दो बदमाशों द्वारा असला सटाकर रंगदारी मांगने का विरोध करने पर बदमाशों ने डाक्टर के सर पर बट से मारकर घायल कर दिया था मामले मे पुलिस ने शेरू उर्फ भोलू यादव और एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। लापरवाही मे एसपी द्वारा माहुल चौकी इंचार्ज सुधीर सिंह को 3 नवंबर को लाइन हाजिर कर दिया गया था। वही डॉक्टर वीरेंद्र कुमार प्रजापति के द्वारा नामजद किए गए आरोपी शेरू उर्फ भोलू यादव की तरफ से फोन कर मुकदमे में सुलह समझौते के लिए धमकाया जा रहा है नही तो अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है डॉक्टर ने इस बाबत थाने को भी सूचना दे दी थी बताते चले माहुल में डॉक्टर वीरेंद्र कुमार प्रजापति के क्लीनिक पर 1 नंवबर की दोपहर में शेरु यादव उर्फ भोलू अपने एक अन्य साथी के साथ पहुंचा था और डॉ.वीरेंद्र के क्लीनिक मे घुसकर रंगदारी मांगा विरोध करने पर बट से मार कर डॉ. को घायल कर दिया आरोपी शेरू उर्फ भोलू व डॉक्टर से धडपकड होते हुए सड़क तक जा पहुंची कीचड़ में गिरने के बाद आरोपी शेरु उर्फ भोलू यादव के हाथ में लिया गया असला और गमछा डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने छीन लिया था आरोपी मौका देखकर फरार हो गया हालांकि यह पूरी घटना माहुल चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई थी। शेरू उर्फ भोलू यादव पर अहरौला थाना में इसके पहले गैंगस्टर सहित अन्य आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं लेकिन पुलिस की निष्क्रियता से आज तक दुसरा अज्ञात आरोपी तो दूर नामजद आरोपी शेरू उर्फ भोलू यादव भी पुलिस की पकड़ में नहीं आया।
इस संबंध में सीओ बुढनपुर अजय प्रताप सिंह का कहना है पुलिस शेरू उर्फ भोलू की तलाश में है और पुलिस अपने स्तर से लगी है जल्द ही वह पुलिस की पकड़ में होगा।