सुभासपा ने अतरौलिया विधानसभा में एसआईआर अभियान के लिए निकाली जागरूकता रैली

अहरौला। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेतृत्व में रविवार को विशेष पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के संबंध में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दो दर्जन से ज्यादा वाहनों के काफिले को जागरूकता अभियान के लिए सुभासपा के युवा मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह ने अहरौला थाने के सामने से पार्टी का झंडा दिखाकर जागरूकता वाहनों के काफिले को रवाना किया वाहन अतरौलिया विधानसभा के गांव व कस्बा में पहुंचकर एसआईआर फॉर्म भरने और अपने बीएलओ के यहां फॉर्म जमा करने के लिए मतदाताओं को जागरूक और प्रेरित करेंगे जिससे भारतीय लोकतंत्र की ताकत और मजबूत हो सके पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह ने बताया की पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर यह जागरूकता अभियान जगह-जगह चलाया जा रहा है और मतदाताओं को एसआईआर फॉर्म भरने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। मतदाताओं को विरोधी पार्टियों के द्वारा डर पैदा किया जा रहा हैं भड़काया जा रहा है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर का कहना है कि जिस तरह से देश में एक निशान एक विधान एक संविधान लागू है इस तरह से देश में एक मतदाता अपने मत का एक जगह प्रयोग करें जिससे भारत के सबसे बडे लोकतंत्र की खूबसूरती व मजबूती बनी रहे जब हमारे देश का लोकतंत्र मजबूत होगा तो देश भी और मजबूत होगा फिर एसआईआर फॉर्म भरने के पीछे कुछ विरोधी पार्टी के नेता मतदाताओं को डरा रहे हैं लेकिन विगत 20 सालों से तमाम ऐसे लोग जिनकी मृत्यु हो चुकी है जो गांव छोड़कर कहीं दूर जाकर बस चुके हैं या एक मतदाता अन्य जगहों पर भी मतदान कर रहा है ऐसे समस्याओं से निजात पाने के लिए फिर एसआईआर फॉर्म भरकर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करें और अपने एक वोट की कीमत से देश के लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रयोग करें पार्टी द्वारा यह अभियान अतरौलिया में विशेष रूप से चलाया जा रहा है और अन्य जगहों पर भी पार्टी के पदाधिकारी की देखरेख में लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। इस मौके पर रमाशंकर राजभर,संतराम राजभर, शशांक पाण्डेय,रमाकांत यादव,सोनू सिंह,पंकज गुप्ता,हर्ष सिंह आदि लोग मौजूद रहे।