Uncategorized

चोरीयों से दहशत में ग्रामीणों आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पुलिस निष्क्रियता से नाराज़ है ग्रामीण 

चोरीयों से दहशत में ग्रामीणों आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पुलिस निष्क्रियता से नाराज़ है ग्रामीण

अहरौला। थाना क्षेत्र के फरीदपुर व आस-पास के गांव के लोग निजामपुर में शुक्रवार शाम क्षेत्र रात्रि में पुलिस गश्त गांव में हुई चोरी की घटना को लेकर गंभीर न होने से विरोध प्रदर्शन क

चोरियों से परेशान ग्रामीण प्रदर्शन करते हुए

र घटना का अनावरण करने की मांग की ग्रामीणों ने सुरक्षा की दृष्टि से मोबाइल पर एक दुसरे से जुड़े रहने व क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों को एक दुसरे तक पहुंचाने व तुरंत उस क्षेत्र में लोगों को तत्काल सूचना पहुंचने को एक ड्रोन चोर सुरक्षा दल बना कर रात भर जाग कर एक दुसरे के संपर्क में बने रहकर पहरेदारी कर रहे है। बताते चलें नोएडा के जेल अधीक्षक सुरजीत सिंह के घर से 40 हजार रुपए नकद व 26 लाख रुपए के आभूषण चोरी हुए वही गांव के ही सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी अरविंद सिंह के घर से 21 हजार रुपए नकद व 5 लाख का आभूषण बीते 27 सितंबर को दोनों हाईप्रोफाइल लोगों के घर चोरी से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं वहीं फरीदपुर गांव में प्रत्येक घर का कोई न कोई व्यक्ति प्रशासनिक सेवा में बड़े पद पर तैनात हैं या सेवानिवृत्त हो चुका है। कंदरी गांव में एक अक्टूबर को दिनदहाड़े फूलचंद के घर मे चोरों ने एक घर से तीन हजार रुपए नकद व दो लाख के आभूषण चोरी कर लिया। गांव-गांव में ड्रोन उड़ने से लोग दहशत में हैं तो कई जगहों पर ग्रामीणों की मानें तो ड्रोन उडाने के पीछे चोरी की घटना बढ़ी है ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों द्वारा एक बड़ा ग्रुप बनाया गया है जिससे लगभग तीन सौ लोग जुड़े हैं। फरीदपुर गांव में 5 अक्टूबर को गौरव मौर्य(20) छत पर शो रहा था जहां तीन संदिग्ध लोग छत पर पहुंच कर गौरव को रस्सी से बांध दिए गौरव मौर्या ने बताया कि उनके पास असलहे भी थे परिजनों के जागने पर संदिग्ध व्यक्ति छत से कूद कर फरार हो गये पुलिस को सुचना दी गई थी। इस समय क्षेत्र में दहशत है पुलिस की गश्त नहीं दिख रही । निजामपुर सर्विस रोड पर बैरीयर लगा है जहां थाने से दो गार्ड की ड्युटी रहती है ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले देर रात एक संदिग्ध गाड़ी आई बैठे लोग वर्दी में थे।इस मौके पर अविनाश सिंह, अब्दुल रहमान, अरविंद गौतम, हनुमान,ग़ालिब, परशुराम, विनोद,अनिल मौर्य,मु.हसीब, अंकित अग्रहरि, सुरेंद्र यादव,गोरई यादव, प्रदीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस की टीमें लगातार काम कर रही है लोगों से धैर्य व सहयोग की अपेक्षा है पुलिस को एक नये गैग के बारे में जानकारी मिली है उसी पर पुलिस टीमें काम कर रही है जल्द ही परिणाम सामने आयेगा। ग्रुप बनाकर निगरानी अच्छी बात है लेकिन कहीं संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो कानून हाथ में न ले पुलिस को सूचित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!