सड़क सुरक्षा जागरूकता पर गोष्ठी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
सड़क सुरक्षा जागरूकता पर गोष्ठी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

अहरौला। मंगलवार को राजकीय महिला महाविद्यालय समदी में सड़क सुरक्षा जागरूकता पर गोष्ठी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया और सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न नियमों के बारे में बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. महेन्द्र प्रकाश ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए सड़क सुरक्षा के कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए प्रेरणा दी और उन्हें सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया। प्राचार्य ने बताया कि भारत में वाहन दुर्घटनायें बहुत अधिक बढ़ रही हैं, इसमें उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है। सड़क सुरक्षा नियमों के बावजूद दुर्घटना का बढ़ना कहीं न कहीं जागरूकता के अभाव को दर्शाता है। सड़क दुर्घटना में व्यक्तिगत हानि ही नहीं होती बल्कि उसके साथ परिवार और समाज भी पीड़ित होता है और राष्ट्र की क्षति होती है। सड़क सुरक्षा पर भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने शराब पीकर वाहन चलाना, सीट बेल्ट न पहनना, ओवर स्पीडिंग करना, लेन में न चलना, सड़क नियमों के पालन की उपेक्षा करना जैसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया। भाषण प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा वैष्णवी राय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। बीए तृतीय वर्ष की श्वेता तिवारी को दूसरा तथा बीकॉम तृतीय वर्ष की ज्योति गुप्ता को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से बीए की गार्गी पाठक तथा श्रेयांशी तिवारी को प्राप्त हुआ। दूसरा स्थान विज्ञान संकाय की तीसरे वर्ष की आरती यादव व बीए तीसरे वर्ष की पूनम पाण्डेय को प्राप्त हुआ। तीसरा स्थान बीए प्रथम वर्ष की पूजा यादव को मिला। निर्णायक की भूमिका डॉ. अनिल कुमार तिवारी, डॉ. प्रज्ञानंद प्रजापति, डॉ. जमालुद्दीन अहमद ने निभायी। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा प्रभारी डॉ. राकेश कुमार यादव, मिशन शक्ति प्रभारी कंचन यादव, डॉ. प्राणनाथ सिंह यादव, डॉ. दिलीप वर्मा, अदिति सिंह, शोभनाथ, आशा एवं महाविद्यालय की छात्रायें उपस्थित रहीं।

