खजूरी गांव में 14 लाख की लागत से बनी 200 मीटर आरसीसी सड़क का विधायक ने किया लोकार्पण, बोले– 2027 में बनेगी सपा की सरकार
वर्तमान सरकार जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बाँट रही है – डॉ. संग्राम यादव
वर्तमान सरकार जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बाँट रही है – डॉ. संग्राम यादव

खजूरी गांव में 14 लाख की लागत से बनी 200 मीटर आरसीसी सड़क का विधायक ने किया लोकार्पण, बोले– 2027 में बनेगी सपा की सरकार
अहरौला। रविवार को खजूरी गांव मे 200 मी. आरसीसी रोड का 14 लाख की लागत से अपनी निधि से आरसीसी रोड का सपा विधायक डॉ. संग्राम यादव के द्वारा लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. संग्राम यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार मे या तो पेपर लीक हुई या तो परीक्षाए रद्द होती है। सालो से प्रयागराज मे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभा की परेशान है 69000 शिक्षकों की भर्ती मे महा घोटाला हुआ गरीब परिवार का बेटा महंगी शिक्षा के कारण शिक्षा से वंचित हो जा रहे हैं हमारी लड़ाई स्वास्थ्य शिक्षा और बेरोजगारी पर है हम 2027 में इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे और उत्तर प्रदेश के जनमानस के बल पर पीडीए के नेतृत्व में सपा की सरकार बनेगी कहां की आज आउटसोर्सिंग नौजवान दुखी है आउटसोर्सिंग की व्यवस्था खत्म कर परमानेंट नियुक्ति सरकार देने का काम करें कहां की सरकार लोगों को जाति और धर्म में लड़ने का काम करती है कभी मंदिर मस्जिद तो कभी हिंदू मुस्लिम ऐसे ही अपने को सत्ता में बनाए रखने के लिए भाई से भाई की लड़ाई करती है कहां की एक छोटी सी सड़क को लेकर इतने बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं और विपक्ष की ताकत और विपक्ष के मजबूती को देखते हुए स्वयं मुख्यमंत्री को अपने ट्विटर अकाउंट पर छोटी सी सड़क अहरौला कप्तानगंज 21 किलोमीटर मार्ग की घोषणा करनी पड़ी कभी पंचायती राज मंत्री कहते हैं कि सड़क हमने पास करवाई है तो भाजपा के तमाम नेता सड़क को लेकर दावे कर रहे हैं हमारी सरकार में ऐसी छोटी सड़कों के लिए जनता को कभी सड़क पर नहीं आना पड़ा हमने सब के भाव और विचारों का सम्मान किया है और अपने विकास के मजबूत आधार के दम पर 2027 में उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी भाजपा की सरकार बाबा साहब के संविधान को नहीं मानती वह देश और प्रदेश को बुलडोजर के दम पर लोगों को डरा कर चलना चाहती है जनता जान चुकी है अब जनता को यह सरकार गुमराह नहीं कर सकती इस मौके पर पूर्व प्रमुख बर्मन यादव, राजेंद्र राम, शिवधर चौबे, जय प्रकाश यादव, राहुल यादव, गरीब यादव, बलवंत यादव, प्रधान वीरेंद्र यादव,महेंद्र, प्रभुदिन यादव, राजेश चौहान, कालिका यादव, मौजूद रहे।
