जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने छठ पूजा और आगामी दुर्वासा मेला को लेकर दुर्वासा धाम का किया स्थलीय निरीक्षण

अहरौला। रविवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार एसडीएम निजामाबाद चंद्रप्रकाश सिंह एसडीएम फूलपुर अशोक कुमार सीओ फूलपुर किरण पाल सिंह डीपीआरओ पवन कुमार खंड विकास अधिकारी तहबरपुर, मिर्जापुर अखिलेश गुप्ता दुर्वासा धाम पहुंचे जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने घाटों का निरीक्षण किया और पूरे दुर्वासा धाम का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अपने माताहतों को निर्देशित किया कि छठ पूजा शुरू हो चुकी है छठ पूजा के मद्देनज़र घाटों की साफ सफाई बिजली व्यवस्था एलाउंसिंग पॉइंट भी बनाया जाए जहां से किसी भी सूचना को प्रसारित किया जाए। वही जन सहयोग से बनाए गए मझुइ नदी का पुल जिसकी रेलिंग ध्वस्त हो गई है जो खतरा का सबब बनी हुई है उसे तत्काल डीपीआरओ को निर्देशित किया कि अपने निर्देशन में पुल की मरम्मत कराकर मिट्टी का कार्य भी करवाया जाए दुर्गा पूजा के समय मूर्ति विसर्जन को खोदे गए गढ़ो में तत्काल जेसीबी लगाकर उसे समतल कराया जाए मेला क्षेत्र में कहीं कोई गंदगी नहीं दिखनी चाहिए वहीं खंड विकास अधिकारी तहबरपुर मिर्जापुर अखिलेश गुप्ता को निर्देशित किया कि छठ पूजा व आगामी मेला को लेकर भी मेला क्षेत्र में साफ सफाई अन्य मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था बनाई जाए। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने अपने माताहतों को निर्देशित किया की छठ पूजा और आगामी दुर्वासा में पडने वाले कार्तिक पूर्णिमा के तीन दिवसीय मेले को लेकर खास कर फूलपुर सीओ किरण पाल सिंह कोतवाल सच्चिदानंद यादव थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार को व्यवस्था पूरी चूस दुरुस्त रखने का निर्देश दिया मेला में कहीं से कोई अप्रिय घटना चेन स्नेचिंग जैसी कोई वारदात ना हो छठ पूजा और आगामी कार्तिक पूर्णिमा के तीन दिवसीय मेले में सुरक्षा के उपाय किए जाएं मेला क्षेत्र के चारों प्रवेश द्वारों पर वैरीगेटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था लगाई जाए जिससे बड़े वाहन मेला क्षेत्र में प्रवेश न कर सकें छठ पूजा के लिए आने वाली व्रती महिलाओं को और आगामी कार्तिक पूर्णिमा में तीन दिवसीय मेले पर आने वाले श्रद्धालुओं को कहीं कोई समस्या का सामना न करना पड़े और सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए। इस मौके पर गोस्वामी समाज के दुर्वासा के अध्यक्ष प्रेम गिरी, प्रधान ओमप्रकाश यादव, श्रीराम गिरी, बलराम तिवारी, कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद यादव, थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।