काम में लापरवाही व नशे में अभद्रता करना पड़ा सफाई कर्मी को महगा निलंबित
काम में लापरवाही व नशे में अभद्रता करना पड़ा सफाई कर्मी को महगा निलंबित

अहरौला। विकासखंड के मतलूबपुर ग्राम सभा में तैनात स्वच्छता कर्मी को डीपीआरओ के आदेश पर से निलंबित कर दिया गया है बताते चलें मतलूबपुर ग्राम सभा में तैनात इस स्वच्छता कर्मी लालचंद पर आरोप है की शनिवार को एडीओ पंचायत अहरौला जयप्रकाश सिंह के निर्देशों को दरकिनार बताते हुए सफाई कर्मी ने नशे में एडीओ पंचायत के साथ अभद्रता कर दिया और देख लेने की धमकी दी और सफाई आदि के काम में लापरवाही भी पाई गई जिस पर एडीओ पंचायत जयप्रकाश सिंह के द्वारा इसकी शिकायत जिला पंचायत राज अधिकारी को दी गई जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार के निर्देश पर स्वच्छता कर्मी लालचंद को निलंबित करने का निर्देश जारी कर दिया वही ग्राम प्रधान मतलूबपुर के द्वारा साफ सफाई को लेकर भी शिकायत की गई थी जिस पर छठ पूजा को लेकर घाटों की सफाई भी सुनिश्चित नहीं की गई थी प्रधान सच्चिदानंद मोदनवाल के द्वारा सफाई कर्मी के इस लापरवाही पर स्वयं जेसीबी लगाकर घाटों की सफाई कराई गई।प्रभारी एडीओ पंचायत अरविंद शर्मा ने बताया सफाई कर्मी के द्वारा काम में लापरवाही और नशे में एडीओ पंचायत से अभद्रता की गई थी इसकी शिकायत पंचायत राज अधिकारी से हुई थी जिस पर निलंबन हुआ है।