अस्ताचल सूर्य को व्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य इच्छापूर्ति का मंगा आशीर्वाद
अस्ताचल सूर्य को व्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य इच्छापूर्ति का मंगा आशीर्वाद

अहरौला। छठ महापर्व के सूर्य उपासना के क्रम में सोमवार को बड़ी संख्या में व्रती महिलाएं अहरौला मतलूबपुर तमसा घाट पर दुर्वासा धाम के तामसा मंजूसा संगम तट पर बस्ती भुजबल के प्राचीन शिव मंदिर के पोखरे पर वहीं श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन संत मौनी बाबा के आश्रम गहजी पर बड़ी संख्या में व्रती महिलाओं ने पहुंचकर अस्ताचल सूर्य का पूजन अर्चन किया और दीप जलाकर प्रणाम कर इच्छापूर्ति का आशीर्वाद मांगा घाट पर पूजा करने पहुंची माला देवी ने बताया कि वह 7 साल से व्रत रह रहे हैं 7 साल पहले उनकी आंखों में रोशनी नहीं थी और छठ का व्रत करना शुरू किया उसी के कुछ दिन बाद ही आंखों में रोशनी आ गई पति को नौकरी मिली बेटी को नौकरी मिली इसी प्रकार पहली बात बार-बार करने पहुंची नीलम देवी ने बताया कि उनकी मनोकामना थी की इच्छा पूर्ति पर छठ व्रत करूंगी और मनोकामना पूर्ण हुई अब छठ व्रत पहली बार शुरू किया है पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पुलिस की महिला आरक्षी उप निरीक्षक सहित पूरे थाने के फोर्स सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चक्रमण में लगी रही। जगह-जगह स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को चाय पानी जलपान कराया जा रहा था अहरौला के तमसा घाट पर प्रधान नीरज चौरसिया व मतलूबपुर घाट पर समाजसेवी आनंद गुप्ता, संजय बरनवाल ,रामजन्म गुप्ता, लल्लू गुप्ता, संजीत जायसवाल वही बस्ती भुजबल में समाजसेवी लक्ष्मी चौबे के द्वारा श्रद्धालुओं की सेवा स्टार लगाकर आने वाले श्रद्धालुओं की अवाभगत की जा रही थी।
