मांगों को लेकर दूसरे दिन भी आंदोलित रही आशा बहुएं

अहरौला। क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की आशा बहुएं मंगलवार को दूसरे दिन भी कलम बंद हड़ताल कर आंदोलित आशा बहूओं ने आशा रीना उपाध्याय के नेतृत्व में सीएचसी परिसर में विरोध प्रदर्शन कर मांगे पूरी होने तक कलम बंद हड़ताल पर रहने का ऐलान किया आशाओं का कहना था कि उनके मानदेय का भुगतान बीते 4 महीने से नहीं हुआ है वह किसी तरह से अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है लेकिन 4 महीने से मानदेय के न मिलने से उनकी स्थिति बहुत ही खराब हो गई है तमाम आवश्यक कार्य नहीं हो पा रहे हैं आशाओं ने कहा हमारा परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है खेती किसानी पैसे के अभाव मे नही हो रही कहां लाखो तनख्वाह पाने वाले लोगों की तनख्वाह सरकार नहीं रोकती हम छोटे लोगों कि ही तनख्वाह रोकती है जिसे हमारा घर परिवार बच्चों की पढ़ाई लिखाई बुजुर्गों की दवा अन्य काम प्रभावित हो रहे है। इस मौके रीना उपाध्याय, उर्मिला देवी, चंपा देवी, सीमा देवी, मीरा सोनी, कामिनी सोनी, पूनम यादव, ममता सिंह, गीता देवी, गायत्री देवी, आदि लोग मौजूद रहे ।