हिंदू समाज को एक मंच पर लाने के लिए एक रहेगे तो नेक रहेगे का गूंजा नारा

अहरौला।शुक्रवार को पैढ़िया गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संघ से जुड़े पदाधिकारी और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोगों ने सहभागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन संत मौनी बाबा के कृपा पात्र संत महंत शुभम दास व भाजपा नेता डॉ मनीष त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि संघ के पंडित लक्ष्मण दुबे व बायोवृद्ध जनसंघ काल में पदाधिकारी रहे ब्रह्मदेव पांडे रहे कार्यक्रम का संचालन संघ के प्रफुल्ल सिंह ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बाल संत शुभम दास ने कहा हमारी संस्कृति और सभ्यता और हमारा देश अनुकरणीय रहा है भारत विश्व गुरु था यह देश ऋषि मुनियों का और ब्रह्म ज्ञानियों का देश रहा है। डॉ मनीष त्रिपाठी ने कहा कि आज देश में हिंदुओं की आबादी 80% है लेकिन हमने हिंदुओं को जात-पात और ऊँच-नीच में बांट दिया है आज हमें एक मंच पर आना होगा जिससे देश में हमारी मजबूती और सशक्त होगी डॉ मनीष त्रिपाठी ने कहा कि आज ईसाई मिशनरिया गांव-गांव में प्रलोभन और लालच देकर हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कर रही हैं जो काफी बिचारणीय और चिंतनीय विषय है हमें इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा और योगी जी का नारा एक रहेंगे तो नेक रहेंगे का अनुसरण भी करना होगा आज यहां बड़ी संख्या में हिंदू समाज के तमाम लोग मौजूद हैं जिन्हें जागरूकता की शपथ लेकर यह काम आगे बढ़ना होगा और हिंदू समाज को मजबूत करने के लिए आगे आना होगा वहीं विशिष्ट अतिथि पंडित लक्ष्मण दुबे ने कहा कि हमारा सनातन सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया के भाव को लेकर आगे बढ़ता है वसुधैव कुटुंबकम हमारा उद्घोष है हम इतनी बड़ी तादाद में होने के बावजूद भी अगर कमजोर महसूस कर रहे हैं तो यह हमारी कमी है हमें हिंदू संगठनों को एक सूत्र में पिरोना होगा और इस देश के सनातन धर्म को मजबूती के लिए लोगों को जागरूक करना होगा इसी क्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर मनीष त्रिपाठी के द्वारा हिंदू सभा का एक कार्यालय का उद्घाटन भी फीता काटकर किया गया जहां से लोगों को जागरूक और समन्वय के लिए कार्यक्रम बनाए जाएंगे वहीं पंडित लक्ष्मण दुबे ने अगला बड़ा हिंदू सम्मेलन खालिसपुर के मिरचावन कुटी श्री श्री 1008 दुर्वासा महामंडलेश्वर मौनी बाबा की कुटी पर करने का ऐलान भी किया। इस मौके पर संघ के पदाधिकारी अभिमन्यु सिंह, शैलेन्द्र, वेदप्रकाश, हरेन्द्र,पूर्व मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह बबलू, सुरेंद्र चौबे, ओमकार पांडेय, अमित राय, नीरज तिवारी, गजाधर मोदनवाल, लाल बहादुर चौरसिया, आदि लोग मौजूद रहे।
