एडिशनल सीएमओ ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण कमिया मिलने पर सुधार करने का दिया निर्देश

अहरौला। गुरुवार को एसीएमओ डॉ. उमाशरण पांडेय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान एसीएमओ डॉ. उमा शरण पांडेय ने प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया प्रसव से संबंधित रजिस्टर का भी निरीक्षण किया और प्रसव कक्ष में तैनात स्टाफ नर्स रीता यादव व अन्य से जानकारी ली एसीएमओ ने बताया कि लगातार प्रसव के मरीजों को रेफर करने के संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई इसके संबंध में आज प्रसव कक्ष व प्रसव रजिस्टर की जांच की गई है बीते तीन महीने के रिकॉर्ड को देखा गया है शिकायत मिल रही थी कि यहां से ज्यादा प्रसव के मरीजों को अन्य जगहों पर रेफर कर दिया जाता है और इसके पहले भी ऐसी शिकायते पहले भी आई थी जिसमें एक स्टाफ नर्स पर भी आरोप लगे हैं एसीएमओ डॉ. उमाशरण पांडेय ने बताया कि बीते तीन महीने में के रसो रजिस्टर की जांच की गई जिसमें बीते 3 महीने में 388 डिलीवरी जिसमें 28 से ज्यादा प्रसव के मरीज को रेफर किए गए हैं स्टाफ नर्स और प्रसव कक्ष में अन्य लोगों से भी इसकी जानकारी ली गई है कहां की साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं और यहां पर शिकायत मिली है कि शुद्ध पानी की उपलब्धता नहीं है और जनरेटर भी बहुत कम क्षमता का एक्स-रे टेक्निशियन तैनात है लेकिन एक-रे मशीन यहां पर नहीं है इसके लिए भी शासन को लिखा गया है। मौके पर मौजूद डॉ.शिवकुमार यादव और डॉ. ओपी चौरसिया को निर्देशित किया कि यहां अगर कोई प्राइवेट एंबुलेंस या प्राइवेट वाहन यहां से मरीज को ले जाते अगर दिखे तो उस पर तुरंत एफआईआर की कार्रवाई कराई जाए। एसीएमओ डॉ. उमाशरण पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में जो भी अवैध अस्पताल और अवैध पैथोलॉजी संचालित हो रही है टीम बनाकर जांच और सख्त कार्रवाई की जाएगी।