खेत गये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अहरौला। थाना क्षेत्र के बस्तीभुजबल गांव के निषाद बस्ती के एक युवक की मंगलवार रात सिवान में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई परिजन जब देर रात उसकी खोजबीन शुरू की तब युवक गांव के ही सिवान के खेत मे धराशाई पड़ा हुआ था आनन-फानन मे परिजनों निजी चिकित्सक यहां लेकर गये जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया परिवार में कोहराम मच गया मृतक अभी दो पुत्रीयों का पिता था बडी पुत्री 8 साल की और छोटी 5 साल की बताई गई है जानकारी के अनुसार बस्तीभुजबल गांव निषादबस्ती निवासी राकेश (32) पुत्र मिठाई लाल निषाद मंगलवार की देर रात सिवान में शौच के लिए गए हुए थे जब देर रात तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें खोजना शुरू किया मोबाइल पर फोन मिलाने पर घंटी जा रही थी लेकिन फोन उठ नहीं रहा था परिजन परेशान हो गए और खोजते खोजते जब गांव के सिवान में पहुंचे और मोबाइल की घंटी बज रही थी मोबाइल जेब मे पडा हुआ था आनन-फानन में परिजन युवक को लेकर निजी चिकित्सक के पास पहुंचे जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृतक घोषित कर दिया मृतक राकेश पांच भाइयों में चौथे नंबर का था घर पर रहकर खेती-बाड़ी करता था मृतक के बड़े भाई मुकेश निषाद ने अहरौला थाना में तहरीर दी है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार ने बताया कि परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है लेकिन मौत संदिग्ध अवस्था में हुई है परिजनों की मांग पर शव को पोस्टमार्टम मे भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद करणों का पता चलेगा।
