जमीनी मामले में दो पक्ष आमने-सामने

अहरौला। थाना क्षेत्र के फूलपुर तहसील अंतर्गत कंदरी गांव निवासी अशोक उपाध्याय पुत्र महेंद्र ने अहरौला थाना मे मुकदमा दर्ज कराया है आरोप है कि बुधवार की सुबह चाहर दिवारी बनाने के लिए उनके घर पर ट्रैक्टर से भठ्ठे से ईट मंगाई गई थी विपक्षियों ने एक दर्जन से अधिक की संख्या ईट पत्थर से परिवार पर हमला कर दिया परिवार के लोगो को हल्की चोटे आई और बडी घटना होने से बाल बाल बच गए अशोक उपाध्याय की तहरीर पर और उपलब्ध कराई गई वीडियो के आधार पर अहरौला पुलिस ने दूसरे पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जिसमें मायाराम यादव, धर्मेंद्र यादव, हरेंद्र यादव, देवेंद्र यादव, के नाम शामिल है बताते चले अशोक उपाध्याय का आरोप है कि गांव में बंटवारा सुदा आबादी की जमीन है जो लखपत्ति कुंवर के नाम से है इस जमीन पर बुधवार सुबह चाहर दीवारी का निर्माण के लिए भट्टे से ईट मंगा कर गिराई जा रही थी जिस पर दबंग विपक्षियों ने ईट गिराने का विरोध किया मना करने पर ईद पत्थर से हमला भी कर दिया बीते कई महीने से जमीनी मामले में दो पक्ष आमने सामने हो चुके है बीते मंगलवार दोपहर बाद एसडीएम फूलपुर अशोक कुमार कंदरी गांव में पहुंचकर विवादित स्थल का निरीक्षण भी किया था और बुधवार को प्रथम पक्ष अशोक उपाध्याय के द्वारा निर्माण शुरू कराया गया तो दूसरे पक्ष सामने आकर काम को रुकवाने लगा और और ईट पत्थर से हमला कर दिया।पीड़ित अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि जमीन हमारे परिजनों के नाम है लेकिन विपक्ष के लोग दबंगई के बल पर काम नहीं होने दे रहे हैं और बार-बार धमका रहे हैं और हमला भी कर दे रहे हैं।
थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार ने बताया कंदरी गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद चल रहा है प्रथम पक्ष के द्वारा बुधवार को निर्माण कराया जा रहा था कि दूसरे पक्ष पर मारपीट करने व ईट पत्थर पत्थर चलाने का आरोप है प्रथम पक्ष के अशोक उपाध्याय की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।