
जौनपुर= मड़ियाहूं तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव चकमहनी के निवासी और जूनियर हाईस्कूल होरैया के वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक प्रभामणी मिश्र जी को इन्द्रजीत पुस्तकालय, सीताराम ग्रामीण साहित्य परिषद, सामवन्ती ग्राम महिला विकास मंडल जुडपुर मड़ियाहूं जौनपुर के प्रांगण में सत्यनारायण के कथा के साथ
मिश्र जी को शिक्षक रत्न सम्मान 2025 से संस्थापक विनोद कुमार दुबे ने सम्मानित किया।
वर्तमान में मिश्र जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है। चलने-फिरने की समस्या है।
उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक सेवा को देखते हुए उनके निवास स्थान पर वरिष्ठ लोगों के साथ साल डायरी ज्ञान गीता पुस्तक के साथ सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।मिश्र जी और पत्नी सहित परिवार के लोग उपस्थित थे।सभी का मिश्र परिवार ने आभार व्यक्त किया।




