आचार्य अकादमी चुलियाणा, रोहतक (हरियाणा) द्वारा वर्ष 2024 के हिन्दी साहित्य पुरस्कारों की घोषणा
भारती हिन्दी साहित्य, दर्शनशास्त्र, योग, अध्यात्म, स्वदेशी, राष्ट्रवाद, इतिहास को समर्पित एवं प्रमाण अन्तरराष्ट्रीय मुल्यांकित त्रैमासिक रिसर्च जर्नल (आईएसएसएन : 2249-2976) व चिन्तन अन्तरराष्ट्रीय मुल्यांकित त्रैमासिक रिसर्च जर्नल (आईएसएसएन : 2229-7227), हिन्दू अन्तर्राष्ट्रीय मुल्यांकित त्रैमासिक रिसर्च जर्नल्स आईएसएसएन : 2348-0114), आर्य अन्तर्राष्ट्रीय मुल्यांकित त्रैमासिक रिसर्च जर्नल्स (आईएसएसएन : 2348 – 876X), द्रष्टा अन्तर्राष्ट्रीय मुल्यांकित त्रैमासिक रिसर्च जर्नल्स (आईएसएसएन : 2277-2480) व स्वदेशी हिन्दी साहित्य शोध पत्रिका (आईएसएसएन : 2319 – 703X) प्रकाशित करने वाली संस्था आचार्य अकादमी चुलियाणा, रोहतक, हरियाणा व योग को समर्पित संस्था वैदिक योगशाला कुरुक्षेत्र, हरियाणा द्वारा अपने वार्षिक साहित्यिक पुरस्कारों 2024 की घोषणा कर दी गई है। श्रीमती हेमलता हिन्दी साहित्य (गद्य, पद्य) पुरस्कार के अंतर्गत 2100/-रुपये का प्रथम पुरस्कार डॉ. नीतू सिंह रेणूका, कानपूर की पुस्तक, अबकी नौकरी छोड दूंगी को, 1500/- रुपये का द्वितीय पुरस्कार डॉ. कला जोशी, इंदौर की पुस्तक नदी थी वह को तथा 1100/-रुपये का तृतीय पुरस्कार डॉ. सुनीता जाजोदिया, चैन्नई की पुस्तक जिंदगी का कोलाज को दिया गया। स्वामी दयानंद सरस्वती दर्शनशास्त्र, राष्ट्रवाद, सनातन वैदिक धर्म व संस्कृति के अंतर्गत 2100/-रुपये का प्रथम पुरस्कार दिनेश कुमार माली, तालेचर, उडीसा की पुस्तक अनाद्यासूक्त (विज्ञानाध्यात्मिक दार्शनिक काव्य का अणु-चिंतन को, 1500/- रुपये का द्वितीय पुस्कार डॉ. ऋषि वर्मा, गढवाल, उत्तराखंड की पुस्तक भामती (प्रस्थान एवं विवरण प्रस्थान का तुलनात्मक अध्ययन) को तथा 1100/-रुपये का तृतीय पुरस्कार जोनटि दुवरा, गोलाघट, आसाम की पुस्तक असम और मणिपुर के इतिहास की झलक को दिया गया। राजीव भाई दीक्षित भारतीय इतिहास, आयुर्वेद, स्वदेशी व राष्ट्रभक्ति पुरस्कार के अंतर्गत 2100/-का प्रथम पुरस्कार डॉ. आशुतोष पारीक की पुस्तक, संस्कृत में नवाचार को, 1500/- रुपये का द्वितीय पुरस्कार शिवाधार मिश्र व रणवीर सिंह की पुस्तक जैविक खेती के मूलभूत तत्व को तथा 1100/-रुपये का तृतीय पुरस्कार डॉ. नम्रता कुमारी, पटना, बिहार की पुस्तक थारु लोक कला की विरासत को दिया गया। आचार्य अकादमी चुलियाणा, रोहतक, हरियाणा द्वारा हर साल खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवा रही है। उपरोक्त सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को आचार्य अकादमी चुलियाणा, रोहतक, हरियाणा के अध्यक्ष आचार्य शीलक राम व सभी सदस्यों की ओर से बहुत-बहुत बधाई। सभी विजेताओं को प्रमाण-पत्र, इनाम राशि का ड्राफ्ट डाक द्वारा भेजे जाएंगे।




