बाइक फिसलने से महिला की गोद से गिरी छिटकी तीन माह की मासूम की दर्दनाक मौत
रायपुर देवतहा मार्ग पर बाइक का पहिया फिसलने से मां की गोद से छिटकी बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचला

अजय पाठक
कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के रायपुर देवतहा मार्ग पर बाइक फिसलने से मां की गोद से छींटककर तीन माह की बच्ची सड़क पर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं महिला ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की मौत की बात कह रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, पडरौना कोतवाली क्षेत्र निवासी चंद्रशेखर मंगलवार की सुबह अपनी पत्नी और तीन माह की बेटी कृति के साथ नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के चंदन बरवा मंगलवार सुबह ससुराल जा रहा था। उसी दौरान बारिश के बीच रायपुर देवतहा मार्ग पर बाइक का पहिया फिसल गया और मां की गोद से छींटककर बच्ची जमीन पर गिर गई।
सामने से आ रहे ट्रैक्टर के पहिए से चोट लगने के कारण बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन मौके से ट्रैक्टर लेकर चालक चला गया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि बच्ची की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यदि इस मामले में तहरीर मिलती है तो केस भी दर्ज किया जाएगा।



