बिहार

भगवान महावीर 2551वां निर्वाण महोत्सव, पावापुरी में महामहिम राज्यपाल महोदय को भेजा गया निमंत्रण

कुमुद रंजन सिंह

(नालन्दा/बिहार) – भगवान महावीर स्वामी के 2551वें निर्वाण महोत्सव को लेकर पावापुरी की ऐतिहासिक और पावन भूमि पर अभूतपूर्व उत्साह का वातावरण है। 21 अक्टूबर 2025 को जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर के मोक्ष कल्याणक दिवस को भव्यता से मनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। यह महोत्सव न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व के जैन समुदाय के लिए सबसे बड़ा और सबसे पवित्र पर्व है।

इसके लिए बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी ने राज्य के सर्वोच्च गणमान्यों को आमंत्रित किया है। इस कड़ी में *महामहिम राज्यपाल महोदय* को विधिवत निमंत्रण भेजा गया है, वहीं *माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी* को भी इस पावन अवसर का साक्षी बनने के लिए सादर आमंत्रित किया गया है।

*महोत्सव की भीड़ को देखते हुए प्रबंधकारिणी समिति का किया गया गठन…*

समिति को देश के सभी राज्यों से तीर्थयात्रियों के आने की सूचना मिल रही है, जिससे इस वर्ष पावापुरी में लाखों श्रद्धालुओं का समागम होने की उम्मीद है। बिहार स्टेट दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कमर कस ली है और आवास, बिजली, भोजन सहित सभी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है। समिति का स्पष्ट लक्ष्य है कि किसी भी आगंतुक सज्जन को तनिक भी तकलीफ न हो।

पावापुरी महोत्सव के विशाल आयोजन की सफलता के पीछे समर्पित कार्यकर्ताओं की एक मजबूत टीम है। मानद मंत्री पराग जी जैन ने विभिन्न कार्यों के सुचारू निष्पादन के लिए अलग-अलग प्रबंधकारिणी समितियों का गठन किया है।

इस व्यवस्था में प्रबंधक अरुण कुमार जैन एवं कमल कुमार जैन के प्रयासों की सराहना की जा रही है। ये दोनों पदाधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ दिन-रात एक कर व्यवस्था में तन, मन से जुटे हुए हैं। सभी कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ इस महान निर्वाण महोत्सव को सफल बनाने में जुटे हुये हैं।

*जल मंदिर में निर्वाण लाडू एवं और रथयात्रा होगा आकर्षण का केन्द्र…*

बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के उपाध्यक्ष अजय कुमार जैन ने कहा कि – भगवान महावीर स्वामी ने जिस स्थान पर निर्वाण को प्राप्त किया था, उसकी महत्ता और दिव्यता देखते ही बनती है। भक्तों को वहां पहुंचकर ऐसा अलौकिक अनुभव हो रहा है, मानो स्वयं भगवान महावीर स्वामी पुनः पावापुरी की पावन धरा पर उतर आए हों। इस धार्मिक छटा को निहारने का स्वर्णिम अवसर सभी श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा ।
महोत्सव को परंपरा के अनुसार, गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और भक्तिमय गगन भेदी जयकारों के साथ एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान श्री जी का रथ दिगम्बर जैन कोठी से निकलकर विश्व प्रसिद्ध जल मंदिर के लिए प्रस्थान करेगा, जहां कमल सरोवर के मध्य स्थित श्वेत संगमरमर का मंदिर मनमोहक छटा बिखेरता है। इस अद्भुत दृश्य को निहारने के लिए मानो स्वर्ग से इंद्र भी लालायित रहते हैं। कोई एक पुण्यशाली ही हो पाता है जिसे स्वर्ण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य प्रभु के चरणों में हो पाता है।

बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी समस्त जनमानस से यह विनम्र अनुरोध करती है कि वे अहिंसा की इस पावन भूमि पर अवश्य पधारें। भगवान महावीर स्वामी के श्री चरणों में निर्वाण लाडू अर्पित कर अक्षय पुण्य के भागी बनें। यह महापर्व हमें ‘जीओ और जीने दो’ के शाश्वत संदेश को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा देता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!