बिहार

छठ पर्व पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने बिहार में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

नालंदा (बिहार)। छठ महापर्व के पावन अवसर पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (NJA) द्वारा पूरे बिहार में “छठ पर्व एवं मतदाता जागरूकता अभियान” का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती गीता कौर के नेतृत्व में पत्रकारों एवं समाजसेवियों ने आम जनता से अपील की कि वे श्रद्धा, स्वच्छता और अनुशासन के इस पर्व के साथ-साथ लोकतंत्र के पर्व — मतदान — में भी उत्साहपूर्वक भाग लें।

राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती गीता कौर ने अपने संदेश में कहा —
“छठ केवल आस्था का पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, अनुशासन और जनजागरण का प्रतीक है। जिस प्रकार हम सूर्य उपासना में पूरी श्रद्धा से भाग लेते हैं, उसी तरह हमें मतदान में भी पूरे उत्तरदायित्व के साथ भाग लेना चाहिए। लोकतंत्र तभी सशक्त होगा जब हर नागरिक मतदान करेगा।”

संगठन की मॉडरेटर श्रीमती सुप्रिया ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है और ऐसे समय में उसकी भूमिका केवल खबर दिखाने की नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने की भी होती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे “पहले मतदान, फिर जलपान ” का संकल्प लें।

राष्ट्रीय महासचिव कुमुद रंजन सिंह ने कहा —
“हमारा उद्देश्य है कि बिहार के हर नागरिक को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया जाए। छठ पर्व के इस अवसर पर हम लोगों से अपील करते हैं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।”

कार्यक्रम के दौरान इस्लामपुर (नालंदा) से संगठन के सक्रिय सदस्य जियाउद्दीन, बिहारशरीफ से अधिवक्ता अविनाश कुमार एवं अधिवक्ता शशि प्रकाश सिंहा, तथा नवादा से अजीत कुमार ने मिलकर जागरूकता अभियान चलाया। घाटों एवं सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर और पंपलेट वितरित किए गए, जिनमें मतदान के महत्व पर प्रेरक संदेश लिखे गए थे। अभियान के अंत में सभी प्रतिभागियों ने सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और लोकतंत्र की मजबूती के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!