आलेख

डॉ रामशंकर चंचल की अति शीघ्र दस्तक देती, कृति, अनन्या की डायरी

देश को सैकड़ों कृतियों से हिंदी साहित्य को गौरव सम्मान देने वाले डॉ रामशंकर चंचल की अति शीघ्र आ रही इंकलाब पब्लिकेशन बम्बई द्वारा प्रकाशित हो रही कृति , अन्य की डायरी , नारी विवशता , पीड़ा, दर्द और प्रेम की अद्भुत कथा है और एक नारी की सहनशीलता और त्याग की अमर जीवंत सजीव कथा है जो आज सम्पूर्ण देश सहित विश्व को सोचने को विवश करती हैं

अनन्या की डायरी, अनन्या के प्रतिदिन गुजरी जिंदगी की एक ऐसी दास्तान हैं जो सचमुच, नारी के सदियों बाद भी वर्तमान समय को समाने रखती हैं और विचारणीय प्रश्न
खड़ा करती हैं, वहीं पुरुष का चरित्र उजगार करती यह वह जीवंत दास्तान हैं जो, उसके पुरुषार्थ पर प्रश्न चिन्ह लगा कर सभी को सोच चिंतन के लिए विवश करती हैं
उपन्यास की यह कथा, बेहद सार्थक सत्य सामने रखती हैं और जीवंत सजीव भाषा शैली में, पाठकों को प्रेरणा देने के साथ, विचार करने को बाध्य करती हैं
हर शब्द, शब्द बाण सा, पाठकों के दिल और दिमाग में दस्तक देता हुआ है और दिल से आत्मा से निकल बाहर आया है
सचमुच एक ऐसा उपन्यास है जो आज के समय को स्त्री, पुरुष के
रिश्ते को सामने रखता हुआ, नारी के वर्तमान हालतों को बताते यह साबित करता है कि नारी आज भी विवश है पुरुष के अहम और मनमानी पर, यह एक सत्य लगता हैं, यह बात और है कि, सभी पुरुष ऐसे नहीं है पर है आज भी अपने अहम और मनमानी से, नारी की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग, इस सत्य को , बेबाक रूप से सामने रखती कथा है, जो निश्चित ही, बेहद चर्चित होगा यह
उपन्यास इसमें कोई दो मत नहीं है
प्रमुख, विशेषता यह है कि यह एक ऐसा सहज सरल और जीवंत सजीव लेखन है जो हर उम्र के पाठक, पढ़े लिखे या कम पढ़े लिखे सभी को सहज ही दिल और दिमाग में दस्तक देगा, प्रभावशाली शैली में सहजता से सामने आया यह, उपन्यास पाठक को इतना बांधे रखने में सक्षम है कि वह एक ही बैठक में इसे पढ़ाना चाहेगा और यह किसी भी कृति की अद्भुत विशेषता होगी कि वह पाठकों को अंत तक बांधे रखने में सक्षम है
स्वागत है डॉ रामशंकर चंचल के इस अद्भुत बेहद सार्थक विचारणीय प्रश्न खड़े करने में सक्षम, देश विश्व और समाज को सोचने को विवश करते हुए नवीन उपन्यास, अनन्या की डायरी का, जिसका इंतजार है, देश को विश्व को बेमिसाल कृति का जो
अमेज़न पर उपलब्ध कृतियों में समाहित हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!