डाॅ. शिवेश्वर दत्त पाण्डेय को मिला प्रेरणा राष्ट्रभाषा पत्रकार सम्मान,हिन्दी पत्रकारिता में विशिष्ट योगदान के लिए मिला सम्मान

नई दिल्ली/देहरादून।
दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह के समूह सम्पादक डाॅ. शिवेश्वर दत्त पाण्डेय को राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रेरणा राष्ट्रभाषा पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान प्रेरणा संस्था की ओर से आयोजित एक गरिमामयी समारोह में प्रदान किया गया। संस्था के प्रेरणास्रोत डाॅ. धर्म प्रकाश वाजपेयी, संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी तथा राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप मिश्र अजनबी ने संयुक्त रूप से डाॅ. पाण्डेय को सम्मानपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रेरणा हिन्दी प्रचारणी सभा द्वारा सम्मानित करते हुए कहा गया है कि डाॅ. शिवेश्वर दत्त पाण्डेय ने हिन्दी पत्रकारिता को जनसरोकारों से जोड़े रखने का जो कार्य किया है, वह नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने पत्रकारिता को केवल समाचार तक सीमित न रखकर उसे गांव, समाज और संस्कृति के पुनर्जागरण का माध्यम बनाया है।
सम्मान मिलने पर डाॅ. पाण्डेय ने सम्मान के लिए संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रभाषा हिन्दी हमारी पहचान और अभिव्यक्ति की आत्मा है। इस सम्मान के साथ मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है कि मैं ग्रामीण भारत की आवाज़ को हिन्दी पत्रकारिता के माध्यम से और सशक्त बनाऊं।
डाॅ. पाण्डेय को इस सम्मान की सूचना मिलते ही दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह, उसके सभी पत्रकारों, सहयोगियों तथा शुभचिंतकों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।




