
डाॅ.शिवेश्वर दत्त पाण्डेय
दीप जले हर आँगन में,
आशा का उजियारा हो।
हर मन में मंगल भाव जगे,
हर चेहरा प्यारा हो।
अंधियारा अब कहीं न रहे,
ज्ञान की ज्योति जलाएँ हम।
सत्य, सेवा, संस्कारों से,
नव युग की राह बनाएँ हम।
हर द्वार पर दीप मुस्काएँ,
हर जीवन में खुशियाँ छाएँ।
देश हमारा रौशन हो यूँ,
जग देखे भारत की छवि जगमगाएँ।

पत्रकारिता के इस पथ पर,
हम दीप समान जलते जाएँ।
सत्य की बात, जन की बात,
हर अंधकार मिटाते जाएँ।
आप सभी को शुभकामना
सुख-समृद्धि, शांति अपार,
दीपोत्सव हो मंगलमय,
यशस्वी हो हर परिवार।
डाॅ.शिवेश्वर दत्त पाण्डेय
समूह सम्पादक




