दिल्ली की दीप्ति शुक्ला और मध्यप्रदेश के कवि नीरज चौधरी ‘नीर’ को भागीरथी हिन्दी विद्यापीठ की ओर से मानद उपाधि
साहित्यिक जगत में हर्ष और उत्साह का वातावरण

दिल्ली की दीप्ति शुक्ला और मध्यप्रदेश के कवि नीरज चौधरी ‘नीर’ को भागीरथी हिन्दी विद्यापीठ की ओर से मानद उपाध
हरिद्वार। साहित्य और शोध के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले दो हस्ताक्षरों—दिल्ली की दीप्ति शुक्ला और मध्यप्रदेश के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि नीरज चौधरी ‘नीर’—को भागीरथी हिन्दी विद्यापीठ एवं शोध संस्थान की ओर से “साहित्य भूषण” मानद उपाधि से अलंकृत किए जाने की घोषणा की गई है।
विद्यापीठ की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, दोनों विभूतियों को यह सम्मान उनके प्रस्तुत शोध पत्रों और साहित्यिक योगदान के आधार पर प्रदान किया जा रहा है। यह मानद उपाधि उन्हें विद्यापीठ के आगामी वार्षिक अधिवेशन में प्रदान की जाएगी।
विद्यापीठ प्रबंधन ने बताया कि अधिवेशन की तिथि और स्थान का निर्धारण शीघ्र किया जाएगा, जिसकी आधिकारिक घोषणा आगामी दिनों में की जाएगी। इस अवसर पर देश-विदेश से अनेक विद्वान, साहित्यकार और शोधकर्ता शामिल होंगे।
भागीरथी हिन्दी विद्यापीठ एवं शोध संस्थान लंबे समय से साहित्य, संस्कृति और शोध के क्षेत्र में कार्य कर रहा है तथा समय-समय पर विभिन्न विभूतियों को उनके योगदान के आधार पर मानद उपाधियों और अलंकरणों से सम्मानित करता रहा है।
दीप्ति शुक्ला और नीरज चौधरी ‘नीर’ को इस मानद उपाधि से विभूषित किए जाने की खबर से साहित्यिक जगत में हर्ष और उत्साह का वातावरण है।



