
इन दोनों यात्रा का मौसम शुरू हो चुका है ।
यात्रा किसी भी उद्देश्य से की जा सकती है चाहे वह शादी विवाह में शामिल होने के लिए हो ,शैक्षणिक टूर हो या कार्यालय या पर्यटन भ्रमण हेतु यात्रा होती है।
उस पर निकलने से पहले आपको कुछ आवश्यक तैयारियां पूर्ण में करना बहुत जरूरी है।
सबसे पहले समय पर टिकट करवाए ताकि ट्रेन के टिकट वेटिंग में ना हो ,बस के टिकट भी कंफर्म मिले ।
साथ ही फ्लाइट के टिकट महंगे ना हो।
तीनों ही स्थिति में आप समय रहते प्लान करें अपनी यात्रा को और उसके हिसाब से अपनी बुकिंग कराएं ।
फिर यदि पर्यटन भ्रमण के लिए आप निकल रहे हैं या कार्यालय के कार्य के लिए, उस स्थिति में आपको होटल की बुकिंग भी खुद ही करनी पड़ती है।
वह भी समय से करें।
इसके बाद आप यह देखें की यात्रा में आपके लिए क्या-क्या जरूरी होता है ।
यह तैयारी बिंदु है ।
मेरे हिसाब से सबसे जरुरी है पहले जिस स्थान पर आप जा रहे हैं वहां का मौसम और तापमान सामान्यतः ठंड में रहने वाले तापमान की जानकारी अवश्य ले ।
यह आपको किस तरह के वस्त्र ले जाना है उसके लिए सबसे आवश्यक है ।
यानी शीत ऋतु में जहां पहाड़ों पर बर्फ होती है मैदाने में ठंडी हवाएं और समुद्र के किनारे बसे शहरों में तो हमेशा तापमान सामान्य के आसपास ही रहता है।
तो उसके हिसाब से आपके कपड़ो की तैयारी करनी होती है।
और यदि यह यात्रा भारत के बाहर हो रही है तो यह जानकारी अति आवश्यक हो जाती है।
क्योंकि फ्लाइट में देश के अंदर भी और देश के बाहर भी सूटकेस का वजन और केबिन बैग में कितना ले जा सकते यह पूर्व निर्धारित रहता है ।उतने ही उससे ज्यादा आप ले जा ही नहीं सकते या तो फिर आप एक्स्ट्रा लगेज का एक्स्ट्रा पैसा दे।
तीसरी चीज है यात्रा के दौरान आपको लगने वाले जरूरी कागजात सबसे पहले अरेंज करें , पर्स में आप अपना टिकट होटल बुकिंग के प्रिंटआउट देश के बाहर जा रहे हैं तो पासपोर्ट और आपके आधार कार्ड पैन कार्ड या जो भी आपको जरुरत पड़ सकती है उस यात्रा में आपको मालूम ही होता है ।
जैसे विदेश जा रहे हैं तो आपको करेंसी चेंज करने के लिए पासपोर्ट के साथ-साथ आपका पैन कार्ड भी आवश्यक होता है।
वह सारे कागज़ात आप एक पर्स में पहले ही सुरक्षित करके रख ले ।
ताकि लास्ट मोमेंट में किसी तरह की भागम भाग ना हो ।
फिर आता हैयात्रा कितने दिन की है और किस उद्देश्य से हो रही है ।
उसके अनुसार कपड़ों की तैयारी की जाती है यानी शादी विवाह के लिए आप जा रहे हैं तो, हर इवेंट के लिए आप एक अलग पॉलिथीन बैग में या जिप लॉक बाग में इवेंट के अनुसार कपड़े रख ले।
हल्दी के लिए
मेहंदी के लिए
संगीत के लिए
फेरे के लिए और उसके अनुसार साथ में ही उसके मैचिंग ज्वैलरी रख ले।
चूड़ियां बिंदी रख ले यदि महिला है तो और छोटे से पर्स आपकी इच्छा अनुसार है मोबाइल रखने के लिए रखें ।
रुमाल रखें साड़ी पिन रखें या जो ड्रेस आप पहन रही हैं उसमें आपको किसी अन्य चीज की आवश्यकता है तो वह साथ में रखें।
ताकि हर इवेंट की तैयारी में आपको आपको पांच मिनट का ही समय लगे ।
सारी चीज एक पैकेट में व्यवस्थित होने के कारण ।
आपको तैयार होने में बिल्कुल कम समय लगेगा ।
और ऐसी ही तैयारी यदि घर के पुरुषों के साथ में जा रहे हैं तो हल्दी के लिए कुर्ता पजामा रखें साथ रुमाल भी।
संगीत में सूट कोट।
और फेरे वगैरह में यदि कोई ड्रेस कोड नहीं है तो सूट को ही पहना जाता है ।
तो सूट की मैचिंग टाई रुमाल और सामान्यतया जूते या जूतियां या सैंडल या चप्पल जो भी आप उसे ड्रेस के साथ पहनना चाहे।
इस तरह से विशेष पैकेट बने रहने से महिला भी एकदम फ्री होकर सहजता से शादी विवाह में एंजॉय कर सकती है ।
और पुरुष भी हमेशा जो हर चीज के लिए महिला पर निर्भर नहीं होंगे ।
स्वयं अपने को तैयार करने में 5 मिनट से ज्यादा समय नहीं लगाएंगे।
आप दोनों ही फिर उसे स्थिति में उसे इवेंट को ज्यादा इंजॉय कर पाएंगे ।
इसके बाद आता है यदि आप शैक्षणिक भ्रमण या केवल पर्यटन के सैर सपाटे के लिए निकले हैं तो आप कैजुअल वेस्टन को ही रख सकते हैं ।
जितने दिन की ट्रिप हो उसके अनुसार आप काम से कम वस्त्र में काम चला सकते हैं जैसे 5 दिन की ट्रिप में एक जींस के साथ आप पांच कुर्ते रख ले ।
महिला है तो टॉप रख ले।
अलग-अलग अपने कपड़ों को रख सकते हैं या एक ही सूटकेस में रखेंगे तो भी वह हल्का ही रहेगा ।
इसके अलावा यदि आप कुर्ता लेगिग पहनती हैं तो एक या दो लेगिंग रखें उसके साथ मैचिंग तीन-तीन चार-चार कुर्ते रख ले।
यह काम आपके लिए और आसान हो जाएगा ।
बाकी यदि आप किसी अच्छे होटल में रुकते हैं तो सारी चीज वहां पर टॉवल स्लीपर टूथपेस्ट शेविंग सब मिल जाता है ।
उन्हें नहीं ले।
किसी अन्य तरह से आप उसके लिए परेशान हो ।
हां यदि आप होटल के अलावा किसी अन्य स्थान पर रख रहे हैं तो वहां बुकिंग करते समय पहले वह क्या-क्या चीज उपलब्ध कराते हैं उस समान पर एक नजर देख ले और फिर उसके हिसाब से तैयारी करें ।
अगला नंबर आता है आवश्यक दवाइयां जरूरी नहीं कि आप पेशेंट हो पर यात्रा के दौरान कुछ आवश्यक दवाइयां जरूर साथ में रखें जैसे बुखार उल्टी दस्त अपच रोकने की।
सैनिटाइजर और ऐसी कोई दवाई यदि आपको किसी तरह के परेशानी है ,और उसकी अब दवाई ले रहे हैं तो वह जितने दिन के लिए आप बाहर जा रहे हैं उसके अनुसार डोज गिनकर रख ले ।
ताकि किसी भी इमरजेंसी में आप नई जगह किसी तरह से परेशान ना हो ।
पांचवें नंबर पर आता है कुछ सुख नाश्ते और ड्राई फ्रूट अवश्य साथ में रखें ।
यह उस स्थिति में काम आते हैं जब किसी कारण से आप यदि बस से या रेल से यात्रा कर रहे हैं और बस में कोई इमरजेंसी आ जाए या ट्रेन किसी कारणवश लेट हो जाए और स्टेशन पर ना रुके कभी-कभी आउटर पर या जंगलों में रोक दी जाती है ।
तब यह सारी चीज आपको बहुत काम आती है।
इसके अलावा भ्रमण पर जहां रुक रहे हो वहां जनरली ब्रेकफास्ट आपके होटल की बुकिंग में ही इंक्लूड रहता है।
यदि वह नहीं है और आपको स्वयं नाश्ता करना है तो निकलने से पहले भी आप थोड़ा बहुत कुछ खा कर निकाल सकते हैं।
एयरपोर्ट , बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन में ऐसी स्थिति नहीं आती है । खाने-पीने की हर सामग्री आपको मिल जाती है।
इसके बाद आता है गंतव्य पर पहुंचने के बाद यदि कोई आपको लेने आ रहा है तब तो ठीक है ।
अन्यथा ट्रेन बस या फ्लाइट से उतरकर प्रीपेड टैक्सी लेने में अक्सर लंबी लाइन हो जाती है तो वहां पहुंचने के पूर्व ही आप अपनी टैक्सी यहां से ही बुक कर चेक करके चले।
इसके बाद आता है यदि आप पर्यटन के भ्रमण पर हैं तो आप उसे स्थान में आपको कहां-कहां जाना है और उसे स्थान के आसपास क्या-क्या देख सकते हैं ।
यह पहले ही तय करके जाएं इसके लिए आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट कब और कैसे और कितनी कितनी देर में उपलब्ध है यह पूरी जानकारी लें।
अन्यथा किसी स्थानीय ट्रैवल एजेंट के माध्यम से पूरा ट्रिप प्लान करें यानी आप सिर्फ पैसे भरे वह आपकी सारी बुकिंग करवाएंगे होटल में रुकना सुबह का नाश्ता और मैं तो जनरली रात का खाना भी शामिल कर लेती हूं।
ताकि घूम फिर कर जब तक कर आऊं तो डिनर का भी मुझे होटल में ही आसानी से मिल जाए ।
उसके लिए मुझे अलग से नहीं भटकना पड़े ।
हां दिन में घूमते घूमते आप किसी भी जगह लंच मैनेज कर सकते हैं ।
अब अंत में आजकल कैश साथ कर लेकर जाने का जमाना नहीं है हर भुगतान डिजिटल किया जाने लगा है पर फिर भी कुछ नगद राशि आप अपने साथ अवश्य रखें ।
क्योंकि कई जगह है नेटवर्क नहीं मिल पाता है और कई जगह आपके और उनके ऐप में मैचिंग नहीं होने के कारण भी आप डिजिटल पेमेंट में रुक जाते हैं ।
यदि आप विदेश यात्रा पर निकले हैं तो जिस देश में जा रहे हो वहां की लोकल करंसी आप भारत से ही एक्सचेंज कर कर लेकर जाएं ।
यह जानकारी पूरी यात्रा के दौरान आपको हमेशा काम आएगी।
मंगलमय हो सभी की यात्राएं।
डॉ अपराजिता शर्मा
रायपुर छत्तीसगढ़




