फायकू विधा प्रधान प्रथम ई पत्रिका,फायकू के प्रवेशांक का विमोचन

धामपुर। फायकू विधा प्रधान प्रथम ई पत्रिका,फायकू के प्रवेशांक का विमोचन लोकार्पण आनलाइन समारोह में किया गया।
मुख्य अतिथि फायकू के प्रवर्तक अमन कुमार त्यागी ने कहा कि- कम शब्दों में,सहज रुप से अपने समर्पण भाव को प्रकट करने में फायकू विधा पूर्णतः सक्षम है। संपादक डॉ.अनिल शर्मा ‘अनिल’ ने फायकू विधा की पत्रिका का प्रकाशन कर साहित्य जगत में फायकू की बढ़ती लोकप्रियता व स्वीकार्यता को एक विशिष्ट मंच उपलब्ध कराया है।
मुख्य वक्ता डॉ.पंकज भारद्वाज ने कहा कि फायकू का फलक बहुत विस्तृत है। इसमें किसी भी विषय पर सृजन करने की अपार संभावनाएं हैं।फायकू पत्रिका नये साहित्यिक हस्ताक्षरों को विभिन्न विषयों पर लेखन के लिए प्रेरित करेगी।
आयोजन की अध्यक्षता कर रहे डॉ.शिवेश्वर दत्त पाण्डेय ने फायकू के माध्यम से ही अपनी बात कही – बहुत खूबसूरत है अंक
रचना शामिल हमारी
तुम्हारे लिए।
स्वीकार करें बधाई हमारी
शुभकामनाएं हैं हमारी
तुम्हारे लिए।
विशिष्ट अतिथि सतेन्द्र शर्मा ‘तरंग’ ने कहा कि
‘अमन’ प्रवर्तक ‘अनिल’ सम्पादक,
‘तरंग’ फायकू लेखक,
तुम्हारे लिए।
दस अक्तूबर पावन दिनांक,
लाये फायकू प्रवेशांक,
तुम्हारे लिए।
फायकू ई पत्रिका के संपादक डॉ.अनिल शर्मा ‘अनिल’ ने कहा कि वर्तमान में देश भर में 150 साहित्यकार फायकू में सृजन कर रहे हैं। विभिन्न पत्र पत्रिकाओं और बेवसाइट ने फायकू पर विशेषांक प्रकाशित किए हैं। फायकू पत्रिका इस क्षेत्र में विविध नवीन प्रयोग का एक सशक्त मंच बनेगी।
उल्लेखनीय है कि फायकू पत्रिका के प्रवेशांक में चौबीस फायकूकारों की रचनाएं शामिल की गयी है।जिनमें डॉ.वीना गर्ग, डॉ पूनम चौहान, लक्ष्मी सिंह,मीना जैन, डॉ पुष्पा, मैत्री मेहरोत्रा,नचिकेता पाहूजा,संजय प्रधान,पवन कुमार सूरज, डॉ अभिनव शर्मा, साधना, संजीव दीपक,डॉ भूपेन्द्र कुमार, डॉ ममता सिंह,ईभा प्रसाद आदि फायकूकारों ने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है।




