
हे भगवन श्री कृष्ण धरती पर फिर से आना होगा।
आकर इस धरा पर तुमको द्रौपदी चीर बचाना होगा।।
*************
यह रक्त रंजित धरती आज फिर से तुझको पुकार रही है।
क्षत- विक्षत मानवता फिर से तुझको लगा गुहार रही है।।
हे भगवन तुझको फिर से गीता का पाठ दोहराना होगा।
हे भगवन श्री कृष्ण धरती पर फिर से आना होगा।।
*********
हे श्री कृष्ण होकर अवतरित दानवता का संहार करो।
बनकर सारथी तुम मानवता के हैवानों की हार करो।।
रच कर लीला महाभारत की सत्य को जितवाना होगा।
हे भगवन श्री कृष्ण धरती पर फिर से आना होगा।।
**************
इस कुटिल कलयुग में ले अवतार कल्कि शीघ्र आओ।
मर रही मानवता नित प्रतिदिन उसे आकर तुम बचाओ।।
हे श्री कृष्ण असुर वध लिए फिर से चक्र चलाना होगा।
हे भगवन श्री कृष्ण धरती पर फिर से आना होगा।।
************
हर नारी लेकर राखी हाथ में तुमको फिर बुला रही है।
सपने अपनी सुरक्षा के मन में फिर से जगा रही है।।
हर नारी कह रही आज फिर प्रभु रूप दिखाना होगा।
हे भगवन श्री कृष्ण धरती पर फिर से आना होगा।।
***********
एस के कपूर “श्री हंस”
बरेली।।




