हर्षोल्लास के साथ मनाई गांधी और शास्त्री जयंती, लोगों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
बीआरसी घुघली में मनाई गांधी-शास्त्री जयंती - खंड शिक्षा अधिकारी ने फहराया तिरंगा, स्टाफ ने ली प्रेरणा

महराजगंज
घुघली ब्लॉक के बीआरसी कार्यालय में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण पाण्डेय ने सुबह 9 बजे तिरंगा फहराया।

इस अवसर पर गांधी जी और शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए गए। खंड शिक्षा अधिकारी ने महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने और ईमानदारी से कार्य करने का संदेश दिया। उन्होंने बापू और शास्त्री के विचारों से प्रेरणा लेने का संकल्प भी दिलाया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण पाण्डेय ने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर अपने घर कार्यालय के आसपास साफ सफाई रखने का भी शपथ दिलाया।

घुघली क्षेत्र के समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट और कस्तुरबा विद्यालय में भी गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती मनाई गई।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण पाण्डेय के साथ कार्यालय के समस्त स्टाफ जिसमें अनूप गुप्ता, रामकरन, विशाल, ईनायतुल्ला आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।




