इतिहास दिवस पर सम्भल तीर्थ परिक्रमा को सशक्त बनाने का लिया संकल्प

सम्भल। भारतीय इतिहास संकलन समिति के बैनर तले आज इतिहास दिवस मनाया गया जिसमें निर्णय लिया गया कि संभल के इतिहास को लेकर और अधिक जागरूकता पूरे समाज में प्रसारित की जाएगी। जिस प्रकार सम्भल तीर्थों की परिक्रमा को हिन्दू जागृति मंच ने लंबे समय तक प्रयास करके, पूरी तरह से पुनर्जीवित एवं स्थापित किया, ठीक उसी तरह सम्भल तीर्थ परिक्रमा का प्रचार-प्रसार, उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में भी किया जाएगा। बैठक में समिति के जिला अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि संभल तीर्थ परिक्रमा संभल का उज्ज्वल इतिहास है। परिक्रमा के माध्यम से संभल का उज्ज्वलतम भविष्य समाज का सहयोग लेकर बनाने में शत प्रतिशत योगदान देंगे। इतिहास दिवस पर सम्भल को और अधिक सुसज्जित करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में समितियां गठित की जाएंगी, जिससे संभल तीर्थ परिक्रमा को और अच्छा बनाया जा सके।
भारतीय इतिहास संकलन समिति के जिला महामंत्री सुबोध कुमार गुप्ता ने बताया कि सम्भल फेरी को शुरू करने के लिए हिंदू जागृति मंच ने बहुत संघर्ष किया था, फेरी करने वाले लोगों को पहले प्रोत्साहित किया जाता था, परिक्रमा मार्ग पर उनका स्वागत किया जाता था तथा बाद में उनके फोटो और वीडियो-रिकॉर्डिंग उनके घरों तक पहुंचाई जाती थीं। इस ऐतिहासिक कार्य को करने वाले लोगों को,अब भारतीय इतिहास संकलन समिति की ओर से पुनः सम्मानित किया जाएगा, ताकि अन्य लोग भी इस मार्ग पर अपना सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अंकुश त्यागी, कोषाध्यक्ष पंकज सांख्यधर, अतुल कुमार शर्मा, दुर्वेश सैनी, जीतपाल प्रजापति, रजनेश , रोहित कुमार, आदित्य शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता अजय कुमार शर्मा एवं संचालन वैभव गुप्ता ने किया।




