जिलाधिकारी के निदेश पर छठ घाटों पर चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
दि ग्राम टुडे विनोद प्रसाद

पटना।जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना के निदेश पर छठ महापर्व, 2025 के अवसर पर स्वीप कोषांग के बैनर तले विभिन्न छठ घाटों, एप्रोच रोड एवं मुख्य मार्गों पर सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। होर्डिंग,फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, जिंगल इत्यादि माध्यमों से निर्वाचकों को निर्वाचन से संबंधित हर पहलू यथा जानिए कैसे दें अपना वोट, मतदान तिथि-मतदान केन्द्रों के लोकेशन के बारे में जानकारी, ईवीएम और वीवीपैट, वोट की पुष्टि, वोटर हेल्पलाइन 1950, विभिन्न ऐप जैसे ईसीआईनेट, सीविजिल, सक्षम, वेबसाइट, मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाएं इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही थी। छठव्रती एवं श्रद्धालु रूक-रूककर इन पोस्टर एवं बैनर पर सूचनाओं को पढ़ रहे थे तथा जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे थे। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के 69 स्थानों पर लगाए गए पब्लिक एड्रेसल सिस्टम के साथ-साथ जिला प्रशासन, पटना द्वारा शहरी क्षेत्र के 100 से अधिक घाटों पर ध्वनि- विस्तारक यंत्रों द्वारा भी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं, मतदान दिवस, वोटर हेल्पलाइन आदि के बारे में लगातार उद्घोषणा की जा रही थी। जिलाधिकारी ने कहा कि छठ घाटों पर विशेष स्वीप अभियान से निर्वाचकों को काफी लाभ हुआ है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि पटना जिला के सभी निवासी निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेंगे तथा 6 नवम्बर को ‘‘पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम’’ का पालन करते हुए पटना में मतदान का रिकॉर्ड कायम करेंगे।



