जिलाधिकारी, पटना ने छठ महापर्व सफलतापूर्वक संपन्न होने पर दी बधाई
लोकतंत्र के महापर्व में भी भाग लेने की अपील की

दि ग्राम टूडे विनोद प्रसाद
पटना l सूर्योपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के चौथे और अंतिम दिन उषाकाल में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व, 2025 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी, पटना ने सभी छठव्रतियों, श्रद्धालुओं, पदाधिकारियों, कर्मियों सहित समस्त जिलावासी को हार्दिक बधाई एवं आभार व्यक्त किया।
कई दिन पहले से ही जिलाधिकारी, पटना द्वारा वरीय अधिकारियों के साथ निरंतर भ्रमणशील रहकर विभिन्न छठ घाटों पर जाकर भीड़-प्रबंधन, सुरक्षा-व्यवस्थाओं तथा यातायात-प्रबंधन का भौतिक निरीक्षण किया गया।
छठ महापर्व के आयोजन के पश्चात विधानसभा चुनाव की गतिविधियां तेज हो गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि हम लोकतंत्र के इस चुनावी उत्सव को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना ने पटना के करीब 49 लाख मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में आप अवश्य शामिल हों। आप आगे आएं और 6 नवम्बर को गर्व से वोट डालें। आपका एक-एक मत हमारे समृद्ध लोकतंत्र को एक नया आयाम देगा।



